समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 मार्च 2024

/////////////////////////////
स्वच्छता प्रेरणा समारोह का मंदसौर नपा सभाग्रह में हुआ सीधा प्रसारण
राज्य सभा सांसद श्री गुर्जर ने किया सम्बोधित नपा को भोपाल में मिला पुरूस्कार
मंदसौर। मंगलवार को नपा सभाग्रह में भोपाल में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा समारोह एवं 8500 से अधिक नियुक्ति पत्रो का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मप्र शासन के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के सम्बोधन का नपा सभाग्रह में भी सीधा प्रसारण किया गया। जिसमे बडी संख्या में गणमान्य नागरिकगण शामिल हुये । राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सत्यम, संयुक्त कलेक्टर राकेश शर्मा,चरदरसिंह सोलंकी, भाजपा के वरिष् नेजा अजयसिंह चैहान, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द्र सारस्वत, नपा सभापतिगण निलेश जैन, सत्यनारायण भांभी, सीएमएचओ श्री जीएस चैहान भी मंचासीन थे। अतिथियो का स्वागत नपा पार्षदगण भावना पमनानी, अनुप माहेश्वरी, अमन
फरक्या, नपा सीटी मिशन के अजय शर्मा, धीरज धाकड आदि के द्वारा किया गया। मंदसौर नपा का देश में 51 वाॅ प्रदेश में 15 वा स्थान व 3 स्टार रेकिग व उज्जैन संभाग की नगर पालिकाओ में प्रथम स्थान मिला है।
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि प्रसन्नता की बात है मंदसौर नगर को स्वच्छता में पुरे प्रदेश में आज सम्मानित किया जा रहा है। स्वच्छता के मामले को स्वच्छता में पुरे प्रदेश में आज सम्मानित किया जा रहा है। स्वच्छता के मामले में जो नगर पालिका को जो उपलब्धि मिली है। उसके लिये नगर के सभी नागरिक बधाई के पात्र है। आज भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री जो पुरस्कार दे रहे है उसके लिये सभी को बधाई। आज जिला स्तर कर जिन्हे नियुक्ति पत्र दिये जा रहे है वे जनसेवा सकल के साथ नौकरी करे क्योकि नौकारी उन्हे लोगो की मदद के लये मिली है। लोगो को अनावश्यक परेशान नही पडे तथा लोगो को काम समय पर हो प्रयास करे आज पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान का जन्मदिवस भी है। उन्होने निरंतर 17 18 वर्षो तक प्रदेश की जो सेवा की है। वह सराहनीय है। मंदसौर नगर के नागरिको की ओर से भी उन्हे शुभकामनाये देता हूॅ। संचालन चंद्रशेखर नागदा ने किया।
======================
जिले के 116 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया
मंदसौर 5 मार्च 24/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के 8500 युवाओं को नियुक्ति पत्र भोपाल
लाल परेड ग्राउंड से प्रदान किए। भोपाल स्थित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर पालिका सभागृह में किया
गया। उक्त कार्यक्रम को देखा और सुना गया। राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री
यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने जिले
के 116 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। 116 नव नियुक्तियों में 82 राजस्व विभाग, 20 कृषि विभाग,
14 स्वास्थ्य विभाग के नवनियुक्त युवा शामिल है।
नियुक्ति पत्र प्रदान करने के दौरान सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर द्वारा कहा गया कि आज मुख्यमंत्री द्वारा
प्रदेश के 8500 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है। उनका रोजगार देकर नियुक्ति पत्र प्रदान किया है।
मंदसौर जिले के 116 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। युवाओं से कहा की, नौकरी लोगों की
भलाई करने के लिए होती है, लोगों के जल्दी से जल्दी नियमानुसार कार्य करें। सभी शासकीय कार्यों को लग्न
एवं निष्ठा के साथ करें। आज मुख्यमंत्री द्वारा मध्य प्रदेश को स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए
पुरस्कार प्रदान किया गया है। स्वच्छता में अच्छा पायदान प्राप्त करने के लिए सभी सफाई कर्मचारियों को
बड़ी लगन और निष्ठा के साथ मेहनत करनी होती है, जो कि मंदसौर जिले ने किया है। मंदसौर जिले को
दूसरी बार थ्री स्टार मिले हैं। सभी के प्रयास से हम आगे मंदसौर जिले को नंबर वन स्थिति पर लायेंगे। इसके
लिए सभी लोग मिलकर प्रयास करें तथा सहयोग करे। इस दौरान सफाई कर्मियों का भी सम्मान किया गया।
===============
राष्ट्रीय लाइनमैन दिवस पर लानइमैन का सम्मान
मंदसौर 5 मार्च 24/ मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर के प्रबंधक निर्देशक
के निर्देशानुसार मंदसौर व्रत के अधीक्षण यंत्री श्रीमती आरसी जैन द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लाइनमैन
एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर जिले के 13 विद्युत
कर्मियों का सम्मान किया गया है। लाइनमैन न सिर्फ स्वयं सुरक्षित वातावरण में कार्य करें। उन्होंने कहा
कि लाइनमैन साथी संपूर्ण मनोयोग से जटिल भौगोलिक एवं विपरीत जलवायु परिस्थितियों की
चुनौती को सहज भाव से स्वीकार करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। लाइनों पर कार्य
करते समय निर्धारित मानकों के अनुसार सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रुप से उपयोग करें। कार्यक्रम
के दौरान सभी लाइनमैन को सुरक्षा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री प्रेम
पालीवाल, अधिकारी कर्मचारी एवं सभी लाइनमैन उपस्थित थे।
=========
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए खो-खो टीम का हुआ चयन
मंदसौर 5 मार्च 24/ खो-खो कॉर्पोरेशन मंदसौर के सचिव श्री मुकेश भटेवरा द्वारा बताया गया कि
जिलास्तरीय खो-खो पुरुष एवं महिला वर्ग की टीम का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन उत्कृष्ट
विद्यालय भानपुरा में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक श्री देवीलाल धाकड़, जिला
खेल अधिकारी एवं खो-खो कॉर्पोरेश के अध्यक्ष श्री विजेन्द्र देवड़ा एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। 9 एवं 10 मार्च
को इंदौर में होने वाली राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए पुरूष वर्ग में 14 और महिला वर्ग में 12
खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
=============
कृषि एवं सहकारिता सम्मेलन आज
मंदसौर 5 मार्च 24/ अपर कलेक्टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि कृषि एवं सहाकारिता सम्मेलन
कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की वर्ष 2023- 24 की
तृतीय किस्त का वितरण मुख्यमत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भिंड से प्रदेश के किसानों को सिंगल क्लिक के
माध्यम वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम 6 मार्च को दोपहर 12.30 बजे आयोजित किया जाएगा।
===========
पाँचवी-आठवी बोर्ड पैटर्न परीक्षा 6 मार्च से
प्रदेश में 25.50 लाख विद्यार्थियों के लिए लगभग 12 हजार परीक्षा केन्द्र बनाए गए
शासकीय शालाओं के साथ ही निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थी भी होंगे शामिल
मंदसौर 5 मार्च 24/ प्रदेश में राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही
पाँचवीं-आठवीं कक्षाओं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा 6 मार्च से शुरू हो रही है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा
विद्यार्थियों के सुलभ आवागमन की दृष्टि से परीक्षा के लिए नजदीकी स्कूलों में 11 हजार 986 परीक्षा
केन्द्र बनाए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक श्री धनराजू एस ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण
में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि ये परीक्षा केन्द्र स्कूलों से कम से कम दूरी पर हों। साथ ही
इन परीक्षा केन्द्रों पर स्कूलों की क्षमता अनुसार विद्यार्थियों के लिए सुविधाएँ उपलब्ध रहें। उल्लेखनीय
है कि सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थी भी इस बोर्ड पैटर्न परीक्षा में
शामिल होंगे।
प्रदेश में इस वर्ष एक लाख 14 हजार 956 सरकारी, प्रायवेट स्कूल और मदरसों के लगभग 25
लाख 51 हजार 818 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इनमें से 203 निजी स्कूलों के 6,621
छात्रों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार पृथक से भाषा विषय के प्रश्न-पत्र तैयार किए गए
हैं। संचालक श्री धनराजू एस ने बताया कि परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग
ने पृथक से एक आईटी पोर्टल तैयार किया है। इसके माध्यम से परीक्षा का पूर्ण संचालन और समस्त
व्यवस्थाएँ ऑनलाइन की गई हैं। इसी पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का सत्यापन, परीक्षा केन्द्रों का
निर्धारण, केन्द्राध्यक्षों की मेंपिंग, सामग्री वितरण आदि कार्यों के संपादन के साथ ही परीक्षार्थियों के
रोल नम्बर और प्रवेश-पत्र जारी करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसी पोर्टल के माध्यम से
विद्यार्थियों की परीक्षा में उपस्थिति दर्ज होगी। परीक्षा के बाद होने वाले मूल्यांकन कार्यों और अंक-
सूची प्रदान करने की सुविधा भी इसी पोर्टल के द्वारा प्रदान की जायेगी।
पात्र विद्यार्थी को परीक्षा का अवसर
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने बताया कि हालांकि सभी स्कूलों को प्रत्येक विद्यार्थी को इन
परीक्षाओं में शामिल करवाने के निर्देश प्रदान किए हैं। इसके बाद भी कक्षा 5वीं या 8वीं का कोई भी
विद्यार्थी अगर किसी कारण से परीक्षा तिथि तक भी पंजीकृत नही हो पाया हो, तो उसे भी परीक्षा में
शामिल करने के लिए केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। ऐसे विद्यार्थियों के विवरण को परीक्षा के
बाद पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा।
===============
विलेज प्रॉस्पेरिटी रेसिलिएंस प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये राज्य स्तरीय समन्वय समिति गठित
मंदसौर 5 मार्च 24/ राज्य शासन द्वारा विलेज प्रॉस्पेरिटी रेसिलिएंस प्लान के प्रभावी
क्रियान्वयन के लिये राज्य स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है। इस तारतम्य में अपर
सचिव श्री सचिन्द्र राव द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास
विभाग के विकास आयुक्त समिति के अध्यक्ष रहेंगे। आयुक्त मनरेगा, आयुक्त/प्रतिनिधि लोक शिक्षण
संचालनालय, आयुक्त/प्रतिनिधि महिला एवं बाल विकास विभाग, संचालक पंचायत राज
संचालनालय, संचालक एसआईआरडी जबलपुर, संचालक/प्रतिनिधि किसान कल्याण एवं कृषि
विकास, संचालक/प्रतिनिधि पशुपालन एवं डेयरी विकास, संचालक/प्रतिनिधि लोक स्वास्थ्य एवं
चिकित्सा शिक्षा, संचालक/प्रतिनिधि सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन, संचालक/प्रतिनिधि तकनीकी
शिक्षा कौशल विकास एवं रोज़गार, आयुक्त/प्रतिनिधि सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम, संचालक/प्रतिनिधि
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, संचालक/प्रतिनिधि उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग,
संचालक/प्रतिनिधि मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग तथा आयुक्त/प्रतिनिधि जनजातीय कार्य
विभाग सदस्य के रूप में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन
समन्वयक सदस्य के रूप में समिति में सम्मिलित रहेंगे।
उक्त राज्य स्तरीय समन्वय समिति विलेज प्रॉस्पेरिटी रेसिलिएंस प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन,
आवश्यक सहयोग, निगरानी, मूल्यांकन एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखेगी। समिति योजना की
नियमित समीक्षा करेगी एवं योजना के क्रियान्वयन में अन्य विभागों की आवश्यकता होने पर
सहभागिता सुनिश्चित करेगी। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा दिए गए
निर्देशों के अनुक्रम में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विलेज प्रॉस्पेरिटी
रेसिलिएंस प्लान महिला स्व-सहायता समूह सदस्यों द्वारा तैयार किए जाने के उपरांत जीपीडीपी में
सम्मिलित किया जाना है।
==============
नपा की बजट बैठक 7 मार्च को
मन्दसौर। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि नपा की बजट बैठक दिनांक 7 मार्च 2024, गुरुवार को दोप. 1 बजे नपा सभागृह में रखी गई है। नपाध्यक्ष व नपा परिषद की पीठासीन अधिकारी श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के अनुमानित आय-व्यय (बजट) को प्रस्तुत किया जायेगा तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय को भी प्रस्तुत किया जायेगा। नपा के सभी पार्षदगणों को बजट बैठक की सूचना भेजी गई है।
————–
शलभ भदौरिया का जिला राजपूत समाज ने स्वागत किया
मन्दसौर। विगत दिनां मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय जिला सम्मेलन में पधारे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया का जिला राजपूत समाज के द्वारा स्वागत किया गया। श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय सम्मेलन में पहुंचकर पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खेजडिया,ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्रसिंह चौहान, समाज के सचिव डीएस चंद्रावत भूपेंद्र सिंह खेड़ी ज्ञान सिंह राठौड़ कृष्ण पाल सिंह शक्तावत मुंदरी समाज उपाध्यक्ष डॉ. प्रीतिपाल सिंह राणा आदि ने स्वागत किया।
——————-
नपा द्वारा शिक्षक,छात्र – छात्राओं को प्रसंस्करण इकाइयों भ्रमण कराया गया
मंदसौर | स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निकाय द्वारा गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक,छात्र–छात्राओं को प्रसंस्करण इकाइयों कम्पोस्ट पिट, एम०आर०एफ० प्लांट, एफ०एस०टी०पी० सी एण्ड डी प्लांट , 3 आर पार्क और औषधीय उद्यान पर भ्रमण कराया गया | छात्र–छात्राओं को शहर से उत्पन्न होने वाले गीले कचरे , सूखे कचरे के सुरक्षित निपटान के लिए निकाय के ट्रेन्चिंग ग्राउंड पर प्लांट पर लेजा कर अपशिष्ट का निष्पादन किया जाकर व अन्य जानकारी से अवगत कराय गया | शहर में सफाई व्यवस्था बनाये रखने, सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग न करने एवं सफाई मित्रों सम्मान करने हेतु आग्रह किया गया | इस कार्यक्रम में प्रा० स्वा० अधि० श्री हेमचंद शर्मा,श्री अजय शर्मा,श्री सौरभ काला, नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक,छात्र-छात्राए एवं एलाइड टीम उपस्थित रही |
==========
भारी अवैध खनन, खनीज विभाग ध्यान दें
बसई फंटे से कचनारा तक बन रहे सडक मार्ग पर सडक ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा *गाँव खजुरी गौड* मे पंचायत एवं खनिज विभाग की बिना अनुमति के 500 से अधिक डंपर कांक्रीट पथर मुहर्रम अवैध खनन किया गया ।
उक्त अवैध खनन गाँव खजुरी गौड मे लगी गीट्टी मशीन के यहाँ से खाल के पास सर्वे नंबर मे किया गया सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन माफिया सक्रिय क्या स्थानीय प्रशासन सडक ठेकेदार एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही करेगा।
===============
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग घर में रखा सामान जलकर राख
भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम करजू में कल दोपहर में मांगीलाल नंदा मेघवाल के घर में आग लगने से घर में रखा सामान जल कर राख हो गया पड़ोसियों ने आसपास से पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया तब तक सारा सामान जल कर राख हो गया, घटना के वक्त घर के लोग मजदूरी पर गए हुए थे सूचना मिलना पर घर पहुंचे उक्त घटना की शिकायत पुलिस थाने में भी की गई भावगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है
================
जनसुनवाईं में आज 61 आवेदन आयें
मंदसौर 5 मार्च 24/ सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी प्रति मंगलवार की
तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में
जिले भर से आए 61 आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/
मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी
आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया।
जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर
करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने,
सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु
संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
========================
अचल सम्पत्ति की अनंतिम दरें के संबंध में आपत्ति 8 मार्च तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 5 मार्च 24/ जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति जिला मंदसौर द्वारा
बताया गया कि 2024-25 हेतु जिले की गाईड-लाईन(अचल सम्पत्ति) की अनंतिम दरें अनुमानित की
गई है। प्रस्तावित अनंतिम दरें जिला पंजीयक कार्यालय एवं कार्यालय मुख्यालय उप पंजीयक मंदसौर
में जनता के सुझाव हेतु प्रदर्शित की गयी है। दरों के संबंध में यदि कोई सुझाव/ आपत्ति प्रस्तुत करना
चाहता है, तो मय दस्तावेज के साथ 8 मार्च 2024 को शाम 4 बजे तक जिला पंजीयक कार्यालय में
प्रस्तुत कर सकता है।
================
शामगढ: वार्ड नंबर 10 के पार्षद कृष्णा नवीन फरक्या को अक्षय तृतीया पर आयोजित होने वाले विशाल पशु मेले का मेला सभापति बनाया गया
====================
नगर परिषद शामगढ़ के द्वारा आज वर्ष 2024 25 का आय व्यय का बजट पारित किया गयाजिसमें 570438 का बचत का बजट पारित किया गया नपा अध्यक्ष ने खेलो को प्रोत्साहित करने के लिए 15 लाख रुपए का खेल बजट भी पारित किया
===============
नपा परिषद मंदसौर को मिला अवार्ड
मंदसौर। मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री गण नरेन्द्र शिवाजी पटेल, श्रीमती प्रतिभा बागरी की गरिमामय उपस्थिति में नगरीय विकास व आवास विभाग के अधिकारियों के द्वारा मंदसौर नपा परिषद को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर,नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद्र शर्मा, स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर रामेश्वर मकवाना ने यह पुरूस्कार प्राप्त किया। नगर पालिका मंदसौर ने देश में 51वां, प्रदेश में 15वां और उज्जैन संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
==============
समाजसेवी इमरान मेव ने सिलाई मशीन भेंट की
मंदसौर। युवा समाजसेवी एवं मेव समाज के मंदसौर जिला अध्यक्ष तथा आइफा होटल संचालक इमरान मेव (भूरा भाई) ने मंदसौर मानव सेवा कल्याणकारी संस्था के माध्यम से चलाए जा रहे निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर सिलाई मशीन भेंट कर सेवा कार्य किया। इमरान मेव ने कहा कि सेवा से बड़कर ओर कोई पुण्य काम नहीं है मानव जीवन तभी सफल है जब वह अपने और पराए का भेद भूलकर उदार मन से समस्त मानव जाति के कल्याण एवं स्वस्थ समाज के निर्माण कार्य में सेवा भाव से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे और जैसे भी बन सके इन पुनीत कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करे। संस्था के द्वारा माताओं बहनों को सिलाई में दक्ष कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए जा रहे इस प्रयास की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है क्योंकि संस्था की ओर से सिलाई प्रशिक्षण का यह कार्य सर्वसमाज के लिए है और निशुल्क है।
========
मेघदूत नगर के राजाधिराज श्री भूरिया महादेव मंदिर में भव्य रूप से बनेगा महाशिवरात्रि पर्व
महाभिषेक व महाआरती के साथ होगा 301 किलो खिचड़ी का वितरण
उक्त जानकारी देते हुए श्री भूरिया महादेव मंदिर समिति संरक्षक नेमीचन्द खिमेसरा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा। भक्तों के सुविधा हेतु समिति द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। समिति के सभी सदस्यों ने नगर के सभी शिव भक्तों से उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है।