मंदसौर जिलासीतामऊ
मतदान शत-प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता से मतदान कि की अपील

बसई।जनशिक्षा केंद्र खेजड़िया- लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2024 मंदसौर संसदीय क्षेत्र मे 13 मई को शत-प्रतिशत को लेकर स्विप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज खेजड़िया बस स्टैंड पर लोकतंत्र में मतदान की अपील के नारे के स्टीकर जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी श्रीमती प्रतिभा चुण्डावत, संकुल सहसमन्वयक राजीव धनोतिया एवं जनशिक्षा केन्द्र के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा स्टीकर दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन पर लगाए गए। व आम जनता, मतदाता से मतदान की अपील की गई।