कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर 1 मई को गरोठ व भानपुरा ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क करेेगे
in Garoth and Bhanpura

मंदसौर। लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंहजी गुर्जर बुधवार 1 मई को गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के गरोठ व भानपुरा ब्लॉक के करीब 21 गांव में जनसंपर्क कर आर्शिवाद लेगे। इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन, गरोठ विधानसभा प्रभारी श्री मनजीतसिंह टुटेजा, जनपद अध्यक्ष भानपुरा श्री विजय पाटीदार, नगर परिषद अध्यक्ष भानपुरा श्री विनोद भानपिया, जिला पंचायत सदस्य श्री रामेश्वर रावत व श्री रिंकेश डपकरा, गरोठ ब्लाक अध्यक्ष श्री भवानीशंकर धाकड़, भानपुरा ब्लाक अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह हाड़ा, मेलखेडा ब्लाॅक अध्यक्ष श्री करणसिंह जनसंपर्क के दौरान मौजूद रहेंगे।
लोकसभा मिडीया प्रभारी श्री सुरेश भाटी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर सुबह 8.30 बजे, 9 बजे पावटी, 9.45 बजे कोटडा बुजुर्ग, 10.30 बजे बोलिया, 11.30 बजे भैसोदा मंडी, दोपहर 12 बजे मालीपुरा, 12.30 भेसोदा, 1.30 बजे बोरदा, 2 बजे लेदीखुर्द, 2.30 बजे ओसारा, 3 बजे संधारा, सायं 3.30 बजे सानडा, 4 बजे निमथुर, 4.30 बजे नावली, 5 बजे बडोदिया, 5.30 बजे प्रेमपुरिया, 6 बजे गांधी सागर नंबर 3, 6.30 बजे गांधीसागर नंबर 8, 7.30 बजे कंवला, रात्री 8 बजे सांदलपुर, रात्री 8.30 बजे बाबुल्दा में जनसंपर्क कर आर्शिवाद प्राप्त करेगे।
अतः क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजनो एवं आम नागरिको से सादर अनुरोध है कि श्री गुर्जर के दौरा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करते हुये उनका आत्मीय भाव से स्वागत करे।