सेवामंदसौरमंदसौर जिला
भारत विकास परिषद एवं मरच्या चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जल मंदिर का शुभारंभ


मन्दसौर। भारत विकास परिषद मंदसौर के तत्वावधान में श्रीमती राधादेवी मोहनलाल मरच्या चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से रामटेकरी कॉर्नर पर जल मंदिर का शुभारंभ किया गया।
ट्रस्ट के देवेन्द्र मरच्या ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी यहां ट्रस्ट द्वारा जल मंदिर लगाया गया है यहां पर आमजन के लिये 24 घण्टे शीतल जल उपलब्ध रहेगा।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव श्री घनश्याम पोरवाल, भारत विकास परिषद मंदसौर के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्री मनोज मेहता, संगीत महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिवेदी, परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्री सुभाष गुप्ता, मारवाड़ी मंच के जिला अध्यक्ष श्री दिलीप सेठिया, डॉ. श्री अजय व्यास अजय हॉस्पिटल, श्री महेश डबकरा ठेकेदारगण, श्री हीरालाल कुमावत, श्री सुंदर माली, श्री बाबूलाल सुरा, श्री गोपाल कुमावत, श्री राजेश सोनी, केशव राज मरच्या, विनोद ग्वाला, बादल भाई, अमीन भाई, भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी व जिला अभिभाषक के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार मरच्या एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।