मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति

सांसद सुधीर गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र के सूखेड़ा मंडल में किया जनसंपर्क

महिला सशक्तीकरण, किसान, युवा, गरीब को समर्पित है भाजपा सरकार
मंदसौर/नीमच-10 साल में देश के साथ-साथ संसदीय क्षेत्र पूरी तरह से बदल चुका है। प्रत्येक गांव को सड़कों से जोड़ने के लिए 10 वर्षो में 140 से अधिक प्रधानमंत्री सड़के बनी। यहीं नही क्षेत्र में सबसे बड़े दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे लाभ तो मिलेगा साथ ही जावरा उज्जैन फोरलेन निर्माण से क्षेत्र में विकास के द्वार भी खुलेंगे। उकत बात भाजपा प्रत्याशी व क्षेत्रिय सांसद सुधीर गुप्ता ने जावरा विधानसभा के सूखेड़ा मंडल में जनसंपर्क के दौरान कही।
रविवार को भाजपा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता ने मंदसौर संसदीय क्षेत्र की जावरा विधानसभा के सूखेडा मण्डल में आक्यादेह, सुजापुर, पंचेवा, माउखेडी, सुखेड़ा, काबुलखेड़ी, भाकरखेड़ी, रियावन, झांतला, बछोडीया, रानीगांव, मावता, रणायरा, रिछा देवड़ा, सेमलखेड़ी, पिंगराला, बरखेड़ी, जड़वासा, माननखेडा में जनसंपर्क कर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी का जगह-जगह आत्मीय स्वागत हुआ। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मोदी सरकार महिला सशक्तीकरण, किसान, युवा को समर्पित है। सरकार की योजनाओं का हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। महिला, युवा, किसान, गरीब हर वर्ग के विकास को लेकर विकसित भारत के निर्माण के सपने को साकार करना है। महिला को आगे बढ़ाने के लिए करीब 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे। इसी के साथ ही 70 साल से अधिक की आयु के नागरिक भी आयुष्मान योजना का लाभ ले सकेंगे। युवाओं को रोजगार हेतु मुद्रा लोन योजना से लाभान्वित करेंगे। आवास योजना आगे भी निरंतर जारी रहेगी और हर गरीब के अपने घर का सपना साकार करेंगे।
विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में रेलवे, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में विकास हुआ है। 2000 करोड़ से अधिक की माही जल समूह प्रदाय योजना का लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा। इसी के साथ सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध होगा। उन्होने मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को आशीर्वाद देकर अधिक अधिक वोट कर भाजपा ऐतिहासिक विजयीश्री दिलाने की अपील की।

जनसम्पर्क मे लोकसभा प्रभारी बजरंग पुरोहित, पूर्व केबिनेट मंत्री भरतदास बैरागी, विधानसभा प्रभारी ईश्वरलाल पाटीदार, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह, महामंत्री घनश्याम बैरागी विधानसभा सह संयोजक बद्रीलाल शर्मा, भाजपा जिला मंत्री रतनलाल लाकड़, अजय पाण्डेय शुजापुर, भाजपा पिपलौदा मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा,  मण्डल अध्यक्ष अमित पाठक , सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, वरिस्ठ राघवेंद्र पालीवाल, सुरेश धाकड़, रितेश जैन, पवन जैन, मनोज मेहता, मोहन पटेल, वीरेंद्र सिंह चौहान, दिलीप कारपेंटर, सुभाष पांचाल, रामप्रसाद राठौड़, मांगीलाल राठौड़, पर्वत आंजना, सुखेड़ा सरपंच महावीर मेहता, चिमन सिंह, महिला मोर्चा से निर्मला हाड़ा, मधुबाला चन्द्रावत, अनिल कियावत, बंकट दास बैरागी, दसरथ आंजना, जीवन आंजना, जगदीश आंजना, दीपक नाहर, कमल दास बैरागी, कीर्तिशरण सिंह, देवेन्द्र भटनागर आदि मण्डल क्षेत्र के सभी वरिस्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}