देशहित में 100% मतदान करना हम सभी का कर्तव्य बनता है- नपं.अध्यक्ष श्री शुक्ला
मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूककर शपथ दिलाई गई
सीतामऊ- नगर के तालाब चौक स्थित सामुदायिक भवन में नगर के नागरिको को मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक कर जनप्रतिनिधियों द्वारा भी शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत,सभापति विवेक सोनगरा, नप.पार्षद प्रतिनिधि में राजेंद्र राठौर, विजय गिरोठिया, मुकेश चोरडिया ,समाजसेवी रोहित गुप्ता,महिला बाल विकास अधिकारी रमेश आर्य द्वारा वरिष्ठ, युवा, महिला, मतदाताओं का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया, कार्यक्रम में इस अवसर पर नप.अध्यक्ष मनोज शुक्ला द्वारा सम्बोधित कर कहाँ की मतदाताओं को जागरूक रहने और आने वाली लोकसभा चुनाव की दिनांक 13 मई 2024 सोमवार को मतदान करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने नगर शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित करना चाहिए, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए, हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिये तत्पश्चात उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई,नप.उपाध्यक्ष सुमित रावत द्वारा भी कहा गया कि मतदाताओं को अपने मत अधिकार का प्रयोग राष्ट्रहित, प्रदेशहित, नगरहित, क्षेत्र के विकास कार्य करने वाली सरकार व पार्टी को अपने अनुसार स्थापित करने के लिए मतदान करना आश्यक है,नप. सभापति पार्षद विवेक सोनगरा द्वारा भी मतदाताओं से 100% मतदान करने व देश के विकास कार्य को मजबूती से करने वाली सरकार को मतदान करने की अपील की गई, इस अवसर पर सीतामऊ महिला बाल विकास अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण सांखला, रीना ग्वाला, सहायिका, द्वारा भी मतदाता जागरूक पोस्टर बेनर, स्लोगन द्वारा जागरूक किया गया इस अवसर पर नगर के नागरिकगण वरिष्ठ,महिला, युवा मतदाताओं की उपस्थिति रही।