आरक्षक श्रीकृष्णसिंह सिकरवार ने बचाई युवक की जान,युवक जान की बचाई,
/////////////////////////////////
पिपलिया मंडी -थाने पर पदस्थ आरक्षक श्रीकृष्णसिंह सिकरवार ने बचाई युवक की जान,युवक ने पत्नी से फोन बात करते हुए बताया कि जहर खा लिया,108 समय पर नही मिलने पर आरक्षक डायल 100 से युवक को जिला अस्पताल ले जाकर जान बचाई,डायल 100 बनी जीवन दायनी
पिपलिया मंडी थाने पर पदस्थ प्रधान आर 560 हरदेश वर्मा से है कि आर 858 श्रीकृष्ण सिह व्दारा थाने आकर सुचना दी गई कि आज दिनाक 01.02.2025 को मे एफ. आर. वी पर डयूटी पर था जो 14.31 बजे एफ.आर.वी वाहन पर एक्सीडेंट का इवेन्ट क्र. P25032006917 एक्सीडेंट संबंधी इवेंट प्राप्त हुआ था जो मैं एफ.आर.वी बाहन से मय पायलेट शिवपाल सिंह के इवेन्ट के लिये रवाना हुआ और घटनास्थल मिनाक्षी होटल के आगे ब्रीज पर पहुचकर अंकित पिता कालीचरण यादव उम्र 25 साल निवासी जमुनिया कला छतरपुर हामु शिक्षक कालोनी पिपलियामंडी की पत्नी से बात करते उसके द्वारा बताया गया कि मेरे पति ने जहर खा लिया है। जिसको हम एफ.आर.वी वाहन व्दारा सी एच सी पिपलियामंडी लेकर गये जहा पर हास्पीटल स्टाफ व्दारा उसका प्राथमिक इलाज किया जिससे उसे उलटी कराने कि कोशिश करने पर अंकित ने उलटी नही कि जिसे पिपलियामंडी हास्पिटल से मंदसोर रेफर किया गया जो 108 को फोन लगाते वाहन को आने मे समय लगना बताया पिपलियामंडी होस्पिटल स्टाफ व्दारा बताया कि अगर इसे जलदी मंदसौर नही ले गये तो इसकी मृत्यू हो जायेगी जो हम अंकित यादव को एफ. आ.वी वाहन से जिला अस्पताल मंदसौर ले जाने कि सूचना कंट्रोल रुम मंदसौर 7587600090 व एच.सी.एम. को दी जाकर पिडीत को अस्पताल मंदसौर ले जाने की अनुमति प्राप्त की तथा मजरुह को एफ.आर.वी. वाहन मे बिठाकर मंदसौर के लिए रवाना हुए इस दौरान पिपलियामण्डी ब्रीज व चौपाटी के बिच मे एच.डी.एफ.सी. बेंक के सामने एक मोटरसाईकिल जिसका नंबर एम.पी. 44 जेड.डी. 8006 का चालक मोटरसाईकिल को सडक पर लापरवाहिपूर्वक लहराकर चलाते हुए एफ.आर. वी. वाहन के सामने आ गया। एफ.आर.वी. वाहन के बजने वाले साईरन को भी अनसुना करते हुए वह बीच सडक मे लहराकर वाहन चला रहा था जो अचानक से एफ.आर.वी. के सामने आ गया जिसे बचाने के लिए पायलेट शिवपाल सिंह द्वारा सुझबुझ का प्रयोग करते हुए बाये तरफ एफ.आर.वी. को मोडा तभी बीच सडक पर लापरवाहीपूर्वक खडी हुई एक
सफेद रंग की वेगेनार क्रमांक एम.पी. 14 सी.सी. 5262 से जा टकराई जिससे वेगेनार के साथ साथ एफ.आर.वी. वाहन भी आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से वाहन चलने के अयोग्य हो गया मजरूह की हालत गंभीर होने से मजरूह को उपचार हेतु चौकी वाहन से मैं व आर. चालक सुंदर सिंह मंदसौर अस्पताल ले गये। उक्त एक्सीडेंट की सूचना आर. श्रीकृष्ण द्वारा थाना प्रभारी महोदय को दी गयी