भाजपा की नियत में खोट, उन्हें चुने जो संविधान का सम्मान करे- श्री पायलट

/////////////////////////////////
भाजपा दस साल सत्ता में रहने के बावजुद काम के आधार पर वोट नही मांग पा रही है- श्री पटवारी
कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर की हुई नामांकन सभा, हजारो की संख्या में कांग्रेसजन एवं आम नागरिको ने लिया विजयश्री दिलाने का संकल्प
मंदसौर/ नीमच। गुरूवार को कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर की नामांकन सभा में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक श्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री जीतु पटवारी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अरूण यादव, राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा एवं पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन सहित वरिष्ठ नेताओं ने सहभागीता कर मंदसौर को कांग्रेसमय बना दिया। गांधी चैराहा मंदसौर पर आयोजित हुई नामांकन सभा में मंदसौर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेसजनो के साथ ही हजारो की संख्या में आम नागरिको ने सहभागीता करते हुये मंदसौर लोकसभा चुनाव में परिवर्तन का शंखनांद करते हुये कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंहजी गुर्जर को विजय बनाने का संकल्प लिया।
पूर्व उप मुख्यंत्री एवं कांग्रेस के स्टार प्रचाकर श्री सचिन पायलट ने अपने सधे हुये गंभीर अंदाज मे कहा कि बार- बार भाजपा को संविधान के मामले में सफाई देनी पडती है जो साफ करता है कि दाल में कुछ न कुछ काला है। हमारी कांग्रेस ने सत्तर सालो तक सरकारे चलायी, हमने खून पसीने से देश के संवेधानिक ढांचे को मजबूत किया है किन्तु आज भाजपा विपक्ष मुक्त व्यवस्था चाहती है। एक साथ देश में 147 सांसदो को निलंबित कर दिया। हमारे दो-दो निर्वाचित मुख्यमंत्री जेला में बंद है। चंडीगढ मेयर चुनाव में निर्वाचन अधिकारी खुले रूप से डाले गये वोटो को केमरे के सामने खराब करते दिखायी दिये। श्री पायलट ने कहा कि भाजपा की नियत में खोट है, हमें उन्हें चुनना चाहिये जो हमारे संविधान का सम्मान करे। उन्होनें श्री दिलीपसिंह गुर्जर की तारिफ करते हुये कहा कि वे स्वर्गीय पायलट साहब के समय से मेरे संपर्क में है, वे अपने क्षेत्र के लोगो की हर समस्या के लिये कार्य करते है, उनके लिये लडते है। अब हमें मंदसौर संसदीय क्षेत्र से उन्हें सांसद बनाना है।
कांग्रेस के स्टार प्रचार श्री सचिन पायलट ने कहा कि पहले चरण में देश की 102 सीटो पर मतदान हुआ, उसके बाद स्थिति को भापने के बाद भाजपा अपने पुराने हथकंडे धर्म, जाति एवं मंगलसूत्र पर आयी है। देश में दस सालो तक सरकार चलाने के बाद भाजपा विकास पर बात नही करना चाहती है। वह भडकाउ बयानो के आधार पर चुनावी जीतना चाहती है लेकिन हम उन्हें कामयाब नही होने देगे। कांग्रेस एवं किसान संगठनो के विरोध के कारण तीन काले कानून वापस लेना पडे है। यह चुनाव लोकतंत्र की रक्षा का है, हमें मिलकर कांग्रेस को विजय बनाना है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एव पूर्व मंत्री श्री जीतु पटवारी ने कहा कि मोदीजी एवं भाजपा के भाषण में वेज, नाॅनवेज, हिन्दु, मुस्लिम, मंगलसुत्र बच्चे पैदा करो, मार काट के सिवा कोई कुछ भी नही बोला जा रहा है लेकिन यही भाजपा 2014 में काला धन वापस लाना की बात करते थे, दो करोड नोकरिया दिलाने की बात करते थे, पांच टिलीयन की अर्थव्यवस्था बनाने का दावा करते थे लेकिन अब दस साल सत्ता में रहने के बाद अपने काम के नाम पर वोट नही मांग पा रहे है। उन्होनें श्री दिलीपसिंह गुर्जर की प्रशंसा करते हुये कहा कि वे नेताओं की पसंद के साथ कार्यकर्ताओ की पंसद का चेहरा हैं। कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप हमने दिलीप भाई को उम्मीदवार बनाया है। उन्होनें उपस्थित जनसमुदाय से कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंहजी को विजय बनाने का आव्हान किया।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव ने कहा कि हमारे पिछडो, दलितो एवं अन्य के कमजोर वर्ग को ताकत देने का कार्य हमारे संविधान ने किया है। आज उसी संविधान को भारतीय जनता पार्टी समाप्त करना चाहती है। उन्होेनें स्मरण कराते हुये कहा कि यही मंदसौर की धरती है जहां निर्दोष 6 किसानो को मौत के घाट उतारा गया। इस क्षेत्र में लहसुन, प्याज, टमाटर के साथ ही अफीम की खेती होती है। अनेक बार प्याज, लहसुन किसानो को लागत मूल्य नही मिलने के कारण फेंकना पडता हैं। हमारी सरकार आयेगी तो हम किसानो को एमएसपी को कानूनी अधिकार देगे।
राज्य सभा सांसद श्री विवेक तन्खा ने कहा कि भाजपा का झूठ से पुराना नाता हैं। वे कार्यपालिका, न्याय पालिका सहित समुचे ढांचे पर अधिकार करना चाहते है। पंचायती चुनाव को लेकर उन्होेनें मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाये, उन्होनें कोर्ट के फैसले को मनमाने तरिके से व्याख्या करते हुये मेरे पुतले जलाये, मेरे द्वारा दस करोड रूपये के मानहानि के नोटिस के बाद भाजपा नेताओ को जवाब देते नही बन रहा है।
पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि जब मेरे जीवन का पहला वोट आया था वह वोट मैने नागदा क्षेत्र में दिलीपजी को दिया था और अब वे मंदसौर सांसद का चुनाव लड रहे है तो मेरा वोट फिर से दिलीप भाई का जा रहा है। उन्होने श्री गुर्जर को जुझारू व्यक्ति बताते हुये कहा कि वे किसानो, युवाओ एवं गरिबो की लडाई मजबूती से संसद में लडेगे, आप उन्हें विजयी बनावे।
इससे पूर्व सभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि इस क्षेत्र के किसान शोषण का शिकार हैं। पुरी मेहनत करने के बावजुद उन्हें परिश्रम का फल नही मिलता हैं। युवाओ के हाथो को काम नही है, मेरी किसानो की उपज के पुरे दाम दिलवारूंगा, अफीम काश्तकारो को शोषण से मुक्ति दिलाना मेरा मकसद हैं। खेती आधारित उघोगो की स्थापना क्षेत्र मे होगी और हमारा संसदीय क्षेत्र आगे बढेगा।
सभा को लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, मंदसौर जिला प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल, पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील, पूर्व विधायक श्री नंदकिशोर पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, मंदसौर संसदीय क्षेत्र से विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्री विरेन्द्र सोलंकी, श्री समंदर पटेल, श्री राकेश पाटीदार, श्री परशुराम सिसोदिया, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, भवानीमंडी के कांग्रेस नेता श्री अनिल मीणा, वरिष्ठ नेता श्री ओमसिंह भाटी, पिछडा वर्ग जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्री दीपकसिंह चैहान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री कर्मवीरसिंह भाटी, जिला पंचायत सदस्य श्री रिंकेश डबकरा, जावरा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री यूसूफ कडप्पा, वरिष्ठ नेता श्री हिम्मतसिंह श्रीमाल, कांग्रेस नेता मोहम्मद हनीफ शेख, पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री डीपी धाकड, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री मनजीतसिंह टूटेजा, लोकसभा मिडीया प्रभारी एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी, अजा विभाग जिलाध्यक्ष श्री संदीप सलोद, महिला कांगे्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष श्री यूनूस मेव, कांग्रेस नेता श्री शेलेन्द्र बघेरवाल, रतलाम किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री राजेश भरावा, नगर पालिका नेताप्रतिपक्ष रफत पयामी, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बालाराम गुर्जर, नीमच विधानसभा के वरिष्ठ नेता श्री तरूण बाहेती, श्री विनोदसिंह, जावरा नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री सुशील कोच्चटा, नीमच महिला कांगे्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा सांभर, सेवादल जिलाध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री बदीलाल धाकड, मंदसौर विधानसभा प्रभारी श्री गोविंदसिंह पंवार, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षगण सर्व श्री विकास दशोरा, ईश्वरलाल धाकड, कैलाश राठौर, अनिल शर्मा, नीमच जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री भगत वर्मा, मनासा क्षेत्र के कांग्रेस नेता श्री मंगेश सिंघई, कांग्रेस नेता श्री राजेश सोलंकी, युवा नेता श्री आदित्य पाटील, एनएसयुआई नेता श्री सम्यंक जैन, एडव्होकेट श्री यूसूफ खेडीवाला सहित अनेक कांग्रेस नेताओ ने संबोधित किया।
इससे पूर्व स्वागत उदबोधन देते हुये जिला कांग्रेस अध्यक्ष एव विधायक श्री विपिन जैन ने उपस्थित कांग्रेसजनो एवं आमजन से परिवर्तन हेतु आव्हान करते हुये कहा श्री दिलीपसिंहजी गुर्जर को विजय बनाने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, नीमच जिला कंाग्रेस संगठन मंत्री श्री ब्रजेश मित्तल, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष श्री रितिक पटेल, नागदा नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोविंद भरावा, श्री कमल जैन, श्री अनोखीलाल सोलंकी, श्री बंटू गुर्जर, श्री सुलिन बसेर, श्री आमिर खान, श्री हनी गुर्जर, श्री राजनारायण लाड, श्री सुरेश धनगर, श्री विजेश मालेचा, श्री भुवनेश्वरसिंह दीपाखेडा, श्री त्रिलोक पाटीदार, श्री दुगेश पटेल गरोठ, श्री बम्हानंद पाटीदार, डाॅ अजीत जैन, श्री फकीरचंद्र गुर्जर, श्री मोहन गुर्जर, श्री दीपक भंडारी, श्री पुष्कर कुमावत, श्रीमती अनिता भदोरिया, श्रीमती अंजु तिवारी, श्री असगर भाई मेव, श्रीमती बबीतासिंह तोमर, श्री इस्माईल मेव, श्री कमलेश जैन, श्री पंकज जोशी, श्री मुरलीधर चिचानी, श्री मदन गुर्जर, श्री मनोहर गुर्जर, श्री प्रवीण मांगरिया श्री महेन्द्रकुमार गंगवाल, श्री किर्तिराजसिंह जावरा, मोहम्मद खलिल खान, श्री विजय जैन चैधरी, श्री सादीक गोरी, श्री विश्वास दुबे, श्री भोपालसिंह सोलंकी, श्री रामेश्वर रावत, श्री विजय पाटीदार भानपुरा, श्री शिवप्रियाजी भानपुरा, श्री गोपाल विश्वकर्मा, श्री ओमप्रकाश राठौर, श्री कृपालसिंह सोलंकी, श्री कमलेश सोनु जायसवाल, श्री सुरेश पाटीदार रावटी, श्री विरेन्द्रसिंह हाडा भानरपुरा, श्री करणसिंह रावत, श्री श्याम सोनी मनासा, श्री राजु गरासिया रामपुरा, श्री राकेश अहीर नीमच, श्री मोनु लोक्स नीमच, श्री बलवंतसिंह पाटीदार, श्री विनोद दक जीरण, श्री गोविंदसिंह सारणा रतनगढ, श्री गुड्डु मेव रतनगढ, श्री प्रेमसुख पाटीदार जावरा, श्री पंकज सतीदासानी, श्री रमेश सिंगार, श्री शोकत मंसुरी, श्री सादीक गौरी, श्री योगेन्द्र गौड, श्री प्रदीप मुजावदिया, श्री दुगाशंकर धाकड, श्री तरूण खिची, श्रीमती सरोजसिंह सिसोदिया, श्रीमती सुनिता बंडी, श्री चंद्रप्रकाश चैरडिया, श्री भारतसिंह ढासला, नीमच कार्यकारी अध्यक्ष श्री बाबु सलीम, श्री सलीम खान, श्री कन्हैयालाल पाटीदार, श्री वरूण श्रोत्रिय, श्री कमलेश सोनी लाला सहित बडी संख्या मे कांग्रेसजन मंचासीन थे। संचालन मंदसौर शहर ब्लाॅक कांगे्रेस अध्यक्ष डाॅ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने किया व आभार नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनिल चैरसिया ने माना।
श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने संगठन पदाधिकारियो एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ भरा नामांकन
सभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। शुभ मुहर्त में श्री गुर्जर ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन, जैन, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, कांग्रेस नेता श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, श्री राकेश पाटीदार, श्री परशुराम सिसोदिया, रफत प
यामी सहित कई प्रमुख नेता साथ थे।