शामगढ़मंदसौर जिला

शासकीय महाविद्यालय शामगढ़ में एनएसयूआई ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

 

 

शामगढ- आज शासकीय महाविद्यालय शामगढ़ में छात्रों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय प्रशासन को नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। महाविद्यालय प्राचार्य ने ज्ञापन के विषय में संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि 15 दिनों के समयावधि में निराकरण कर दिया जाएगा। NSUI कार्यकर्ता मंथन धनोतिया ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में छात्र रोज़ाना अपने गंतव्य को जाने के लिए बस के ठहराव से परेशान रहते हैं, शामगढ़ जैसे बड़े शहर में सीट की कमी के चलते छात्र एडमिशन के लिए दूसरे शहर में भटकते हैं। इन सभी आवश्यक मुद्दो को लेकर आज हमने ज्ञापन दिया एवं निराकरण ना किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस अवसर पर सिद्धांत धनोतिया, हरिओम बैरागी, कुलदीप शर्मा, देवेंद्र सोलंकी, सुजल वेद, दीपक सेठिया, वेदांत मंडवारिया, सुमित सोनी, दिलशान मंसूरी, अमन बघेला, हेमन्त फरक्या, अमन बैग, प्रियांशु डबकरा एवं सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}