100 वाहनों के कपिलो के साथ करेंगे नामांकन दाखिल

निर्वाचन को लेकर पिपलिया मंडी को उदिया व काला समर्थकों द्वारा दुल्हन की तरह सजाया जा रहा
पिपलिया मंडी अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के निर्वाचन 5 जनवरी को पिपलिया मंडी पोरवाल धर्मशाला में संपन्न होने जा रहे हैं युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार नरेंद्र उदिया के समर्थकों द्वारा पिपलिया मंडी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है जगह-जगह होर्डिंग कट आउट लगाकर उदिया समर्थको दारा
अगवानी के लिए सभी युवा बड़े आतुर है। सौरभ डबकरा ने बताया कि अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन की पैनल के उम्मीदवार राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र उदिया मन्दसौर महामंत्री रोनक मुजावदिया कोषाध्यक्ष पवन मुनिया सुवासरा मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र काला आलोट महामंत्री संजय मुजावदिया कुकडेश्वर कोषाध्यक्ष धिरज डबकरा शामगढ़ डी जे ढोल ढमाको के साथ नगर में आगमन होगा।
श्री उदिया 5 जनवरी को 10:00 बजे टोल प्लाजा से 100 वाहनों के काफीले के साथ सीधे कृषि उपज मंडी पहुंचेंगे जहां से ढोल ढमाको के साथ अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी हरिप्रकाश मंडवारिया को प्रस्तुत करेंगे।
श्री उदिया एवं काला के समर्थन में युवाओं की टोली जगह-जगह उत्सव के साथ उनका स्वागत सत्कार कर रही हैं एवं सभी को 5 जनवरी को पिपलिया मंडी पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है