धूम्रपान पर्यावरण प्रदुषित होने का एक बड़ा कारण है — राघब चंद्र नाथ

अमरोहा, उत्तर प्रदेश

एक बयान में आरपीएम फाउंडेशन के संचालक डॉ रघुराज प्रताप सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में अतिथि व्यू ऑफ़ अमरोहा के एडिटर तथा समाज सेवी राघब चंद्र नाथ, पद्म श्री पुरस्कार विजेता भारत भूषण त्यागी, पद्म श्री पुरस्कार विजेता उमा शंकर पांडेय, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के एडवोकेट डॉ गयास उद्दीन हाशमी, हाशमी कॉलेज के चेयरमैन डॉ सिराज उद्दीन हाशमी, पूर्व विधायक पंकज पुष्कर, प्रोफेसर डॉ. रत्नेश जैन थे। तथा प्रतिभागी थे विभिन्न विश्वविद्यालयों के रिसर्च स्कॉलर्स, कॉलेज के छात्र – छात्राएं ।
अपने वाणी में अतिथि राघब चंद्र नाथ ने पर्यावरणीय समस्याएं होने का एक बड़ा कारण धूम्रपान को बताया। राघब चंद्र नाथ ने कहा धूम्रपान के धुंए के कारणों से सांस लेने में तकलीफ होता है एवं पर्यावरण प्रदुषित होता रहता है इसलिए पर्यावरण के भलाई के लिए वृक्षारोपण के साथ साथ धूम्रपान से भी दूर रहना चाहिए।
अपने वाणी में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के ऐंकर तथा आरपीएम रिसर्च समिति के अध्यक्षा डॉ नम्रता जैन ने बताया कि ‘पर्यावरणीय मुद्दे और सतत विकास’ के उपर लिखी गई शोध पत्र को जरनल में प्रकाशित किया जाएगा।
एक बयान में आरपीएम फाउंडेशन के डायरेक्टर नितेश कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में रिसर्च स्कॉलर्स, लेखक – लेखिकाओं ने अपने शोध पत्र का वाचन किया तथा सेमिनार में उपस्थित विषेश अतिथियों को “पर्यावरण संरक्षण रत्न पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।