मंदसौरमध्यप्रदेश
देश की उन्नति में अभियंता की महत्वपूर्ण भूमिका

लायंस क्लब गोल्ड ने अभियंता दिवस पर अभियंताओ का किया सम्मान
मन्दसौर। लायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड द्वार अभियंता दिवस पर मंदसौर जिले के अनुभवी एवं प्रसिद्ध अभियंताओ को उपरणा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
यह जानकारी देते हुए लायंस गोल्ड क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि देश की बुनियादी ढांचे एवं निर्माण के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने वाले महानुभावों के कार्यों से ही देश की उन्नति और विकास के कार्यों का आकलन होता है। इन दोनों क्षेत्रों में देश के अभियंता की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका है।
क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इंजी. लायन रामगोपाल गुप्ता, इंजी. लायन विनोद उकावत, आर्क. परिवेश शर्मा, इंजी. कमलेश पटेल, इंजी. राकेश धनोतिया का सम्मान क्लब द्वारा किया गया।
इस अवसर पर लायंस गोल्ड के अध्यक्ष सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, सचिव मनोज सेवानी, कोषाध्यक्ष विनोद उकावत, जोन अध्यक्ष दिनेश बाबानी, राजकुमार पारिख, सुरेश सोमानी, विजय पलोड, जुगनू जैन आदि उपस्थित थे।
यह जानकारी देते हुए लायंस गोल्ड क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि देश की बुनियादी ढांचे एवं निर्माण के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने वाले महानुभावों के कार्यों से ही देश की उन्नति और विकास के कार्यों का आकलन होता है। इन दोनों क्षेत्रों में देश के अभियंता की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका है।
क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इंजी. लायन रामगोपाल गुप्ता, इंजी. लायन विनोद उकावत, आर्क. परिवेश शर्मा, इंजी. कमलेश पटेल, इंजी. राकेश धनोतिया का सम्मान क्लब द्वारा किया गया।
इस अवसर पर लायंस गोल्ड के अध्यक्ष सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, सचिव मनोज सेवानी, कोषाध्यक्ष विनोद उकावत, जोन अध्यक्ष दिनेश बाबानी, राजकुमार पारिख, सुरेश सोमानी, विजय पलोड, जुगनू जैन आदि उपस्थित थे।