अधिकारीयों कर्मचारियों की लापरवाही से सुवासरा नगर में सड़क से लगें बनें मौत के कुएं, घटना का रहता हमेशा अंदेशा

सुवासरा। नगर में कुछ पूरे ऐसे हैं जो खंडार जीवन से तथा पूरा करकट से भरे हुए होने के साथ ही उनसे आवागमन का मार्ग लगा हुआ है इसको लेकर सुवासरा नगर की नागरिकों द्वारा नगर परिषद को कई बार आवेदन देकर कुवे के बंद करने का निवेदन किया गया फिर भी कुएं में भराव डालकर बंधन नहीं किया गया या उनका बालाजी निर्माण कर घटना से बचाव को लेकर सुरक्षित नहीं किया गया।
नागरिकों ने खतरनाक कुए बंद को लेकर 1 वर्ष पहले दिया था आवेदन –
नगर वासियों ने बताया कि 19 मई 2023 को लगभग 1 वर्ष पहले जनहित में घटना का अंदेशा दे रहे कुएं को बंद करने को लेकर सीएमओ नगर परिषद और तहसीलदार को आवेदन देकर बंद करने की मांग की गई। फिर भी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। अगर समय रहते इन लोगों को बंद नहीं किया गया तो कोई भी जैन हानि होती है तो कौन जवाबदार होगा। नागरिकों ने बताया कि सड़क किनारे बना यह कुआं लगभग 100 साल पुराना है। इस कुएं साफ सफाई एवं संरक्षण के अभाव में क्षतिग्रस्त होकर कूड़ा करकट से भरा हो गया इसमें भयंकर बदबू गैस जैसी स्थिति बनी हुई है। कुआ खंडहर में तब्दील होकर गड्ढे जैसी स्थिति मैं बन गया है जिससे सड़क से आने जाने वाले व्यक्ति को दूर से एक गड्ढे की तरह दिखता है । यह लगभग 10 फीट से भी अधिक कचरे से खोखला भरा हुआ है। अनजान आदमी व्यक्ति के लिए यह जान जोखिम भरा रास्ता है कभी भी कोई घटना घट सकती हैं।
कुएं में गिरा कुत्ते बच्चे को नपं नहीं निकाल पाई-
विगत माह तरनोद रोड पर ऐसा ही रोड से लगा हुआ एक हुआ है जिसमें एक कुत्ते का बच्चा गिर गया था जिसको लेकर नगर परिषद की कर्मचारी निकालने गए पर निकल नहीं पाए कुत्ते के बच्चे को वहीं के रह वासियों द्वारा चार दिन बाद निकल गया। जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा बिना मुंडेर और खंडहर बने हुए कुएं को लेकर कार्रवाई का आदेशित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को आदेशित किया गया कि जो भी रास्ते में खंडहर हुए बिना मुंडेर के कुए आदि को तुरंत संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाए वहीं इसको लेकर जिला कलेक्टर द्वारा भी संबंधित सभी कर्मचारियों अधिकारियों को आदेशित किया गया है।
रहवासी तथा नागरिक बोलें कुआं खोखला हो चुका है ओर आस पास बने मकानों एव रोड की तरफ पूरा खोखला हो चुका है एवं बिना मुंडेर का है इसका सर्वे किया जाए कभी भी दस सकता है और बड़ी चुनौती को न्योता दे सकता है। पर अभी तक नगर परिषद के कर्मचारियों का साहब का बिलकुल भी ध्यान नहीं है ।माननीय प्रदेश के मुख्यमंत्री एवम जिला कलेक्टर महोदय को इन समस्त समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जाता है की तुरंत इस पर कार्यवाही करे।
इनका कहना-
मैं अभी हाल ही तहसीलदार को अवगत कराकर कार्यवाई करती हूं
–शिवानी गर्ग अतिरिक्त कलेक्टर मंदसौर
मैं नगर परिषद सी. एम. ओ.को बोलकर दिखवाता हूं
–मोहित सिनम ,तहसीलदार सुवासरा
हमने तहसीलदार जी को अवगत करवाया है कल बात करता हु
-संजय राठौर ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुवासरा