आत्महत्या मामले में पुलिस ने 6 लोगो को किया नामजद तीन गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
Police named 6 people in suicide case

सिंगोली। थाना क्षेत्र के ग्राम पलासिया में बीते मंगलवार सुबह एक युवक ने जहरीला पदार्थ घटक कर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले मृतक शांतिलाल मेहर ने समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में एक सुसाइड नोट भी वायरल कर दिया, जिसके बाद थाना प्रभारी बीएल भाबर ने कार्यवाही करते हुए 6 लोगो को नामजद किया हैं। पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हैं, पूछताछ करने पर आरोपियों ने रुपए के लेनदेन को लेकर शांतिलाल पिता पन्ना लाल मेहर निवासी पलासिया थाना सिंगोली पर दबाव बनाने संबंधी बात को कबूल किया है। बताया जा रहा है कि शांतिलाल मेहर ने राजस्थान पुलिस द्वारा 2022 में पकड़ी गई डोडाचूरा पिकअप और उसकी रेकी कर रही अल्टो कार मामले में मध्यस्थता की थी, मामले में हुए 15 लाख के लेनदेन को लेकर उसमें लिप्त कुछ लोगों द्वारा पिछले कई दिनों से उसे परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा था। परेशान होकर शांतिलाल ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट समाज के वाट्सएप ग्रुप में वायरल कर जहरीला पदार्थ घटक लिया जिससे उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू की
मंगलवार को व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल सुसाइड नोट की जानकारी मिलने के बाद बुधवार सुबह सिंगोली थाना प्रभारी मृतक शांतिलाल मेहर के घर ग्राम पलासिया पहुंचे जहां पर उन्होंने मृतक के परिजनों से प्राप्त जानकारी व परिजनों द्वारा मृतक के मोबाइल और सुसाइड नोट पुलिस को उपलब्ध कराये गए। सुसाइड नोट मिलने पर थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच शुरू की। सुसाइड नोट के आधार पर उसमे लिखे नामो में मुरली मेहर, प्रह्लाद सालवी खडी खुर्द, शिशुपाल सालवी भाटखेड़ी, हीरालाल मेहर, बाबूलाल मेहर, ओंकारलाल मेहर पलासिया थाना सिंगोली के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 का मुकदमा दर्ज कर लिया।
मामले में पुलिस ने हीरालाल मेहर, बाबूलाल मेहर, ओंकारलाल मेहर को गिरफ्तार किया हैं।
थाना अधिकारी बीएल भाबर ने बताया कि मोबाइल और सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों से पूछताछ करने पर रुपयों के लेनदेन की बात को लेकर आरोपियों ने शांतिलाल को डरा धमकाकर प्रताड़ित करने की बात कबूल की है। तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं बाकी तीन लोगों की तलाश जारी है।