समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 अप्रैल 2024 शनिवार

जावद एवं नीमच में मतदान दलों के बीच बेंच पर बैठकर
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने प्रशिक्षण का लिया जायजा
नीमच 12 अप्रेल 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत
सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने शासकीय महाविद्यालय जावद एवं उत्कृष्ट विद्यालय नीमच में
शुक्रवार को आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। कलेक्टर एवं जिला पंचायत
सीईओ ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कक्ष में बेंच पर मतदान दलों के कर्मचारियों के साथ बैठकर
प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जैन ने मतदान
दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा, कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में लगे
पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एंव वीवीपीएटी के
बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है। वे ईव्हीएम व वीवीपीएटी के बारे में अच्छी तरह से
पूर्वाभ्यास करलें। जिससे उन्हें स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान कराने में कोई
समस्या ना हो।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा, कि मतदान दल निर्देश पुस्तिका का भलिभांति अध्ययन
करलें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से मतदान दलों को मतदान सामाग्री
प्राप्त करने, मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन विधि लागू करने, मतदाता की पहचान
का सत्यापन, अमिट स्याही लगाने, मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र
लेखा तैयार करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईव्हीएम व वीवीपीएटी का
हेण्ड आन प्रशिक्षण भी दिया, और निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी विस्तारपूर्वक
दी गई। पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को छोटे छोटे समूह में इलेक्ट्रॉनिक
ईव्हीएम व वीवीपीएटी के बारे में विस्तार से समझाईश देते हुए, ईव्हीएम व वीवीपीएटी का
संचालन भी करवाया गया।
कलेक्टर श्री जैन ने डाक मतपत्र एवं ईडीसी से मतदान के लिए स्थापित फेसीलिटेशन
सेन्टर का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्रशिक्षण स्थल पर मतदाता जागरूकता प्रचार
सामग्री के बैनर पोस्टर्स शुभंकर लगाने के निर्देश भी दिये। प्रशिक्षण में मतदान दलों के
कर्मचारियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि गर्मी को देखते हुए मतदान दलों के लिए
आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। सामग्री वितरण एवं जमा करने के लिए टीमें बढाई जा
रही है। जिससे कि मतदान दलों के कर्मचारियों को कोई असुविधा ना हो।
इस मौके पर, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रसिंह धार्वे ,तहसीलदार
श्री प्रेमशंकर पटेल, श्री यशवंत मुजाल्दा,मास्टर ट्रेनर्स भी उपस्थित थे।
-00-
आचार संहिता के 27 दिन में "सी-विजिल एप पर उल्लंघन की मिली 2852 शिकायतें
सभी शिकायतों का हुआ, त्वरित निराकरण
नीमच: 12 अप्रैल, 2024, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुमप राजन ने बताया है कि प्रदेश में लोकसभा
निर्वाचन 2024 के लिए 16 मार्च से आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। नागरिकों से "सी-विजिल एप" पर
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। आचार संहिता के 27 दिन यानी 16 मार्च
से 11 अप्रैल तक सी-विजिल एप पर आचार संहिता उल्लंघन की 2852 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन सभी
शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है।
श्री राजन ने बताया कि मुख्य रूप से सागर में 286, उज्जैन 232, ग्वालियर 179, मुरैना 172,
राजगढ़ 160, रीवा 155, इंदौर 130, दमोह 120, सीहोर 118 और खरगौन जिले में 106 शिकायतें प्राप्त
हुई हैं। अन्य जिलों से भी इस प्रकार की शिकायत मिली हैं।
श्री राजन ने प्रदेश के नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि वे निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के
उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत करना चाहते हैं, तो वे "सी-विजिल एप" के माध्यम से
कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर "सी-विजिल एप" डाउनलोड करना
होगा।
100 मिनट के अंदर की जाएगी कार्रवाई
श्री राजन ने बताया कि नागरिक को आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी घटना की
जानकारी होने पर फोटो या वीडियो "सी-विजिल एप" पर अपलोड करना होगा। शिकायत मिलने पर अगले
100 मिनट के भीतर कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है, कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श चुनाव आचरण संहिता के उल्लंघन
वाली शिकायतों के निवारण के लिए "सी-विजिल एप" तैयार किया गया है। इस एप के जरिए व्यक्ति
राजनैतिक दलों या प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी तरह से धन, सामग्री, कपड़े,
जेवरात आदि का वितरण करने, मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाने, मतदाताओं को
स्वयं के वाहन से लाने-ले जाने, किसी भवन स्वामी की अनुमति के बिना उसके भवन या दीवारों या परिसर
पर प्रचार सामग्री चस्पा करने, लगाने या दीवार पर विज्ञापन लिखवाने सहित अन्य प्रकार की शिकायतें कर
सकते हैं।
-00-
अब तक 103 करोड़ से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त
नगद राशि के साथ अवैध शराब, मादक पदार्थ, कीमती धातु भी जब्ती में शामिल
नीमच: 12 अप्रैल, 2024, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-
2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार
कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 10 अप्रैल तक 13 करोड़ 77 लाख 63 हजार 629
रूपये नगद राशि सहित 103 करोड़ 33 लाख 19 हजार 639 रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी
हैं। इसमें 15 लाख 74 हजार 970 लीटर मदिरा भी शामिल है, जिसका मूल्य 24 करोड़ 64 लाख 13 हजार
47 रूपये है।
इसी तरह 19 करोड़ 41 लाख 46 हजार 215 रूपये मूल्य के 14 हजार 780 किलोग्राम से अधिक
ड्रग्स और 9 करोड़ 40 लाख 40 हजार 623 रूपये मूल्य की 437 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएँ भी
जब्त की गई हैं। साथ ही 36 करोड़ 9 लाख 56 हजार 125 रूपये मूल्य की अन्य सामग्री (रेडीमेड गारमेंटस्
आदि) भी जब्त की गई हैं।
-00-
नीमच जिले में मतदाताओं को लुभा रहा है-मतदाता जागरूकता बलून
‘’चुनाव का पर्व-देश का गर्व’’
नीमच करेगा-मतदान 13 मई 2024
नीमच 12 अप्रैल 2024, नीमच जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोक सभा निर्वाचन-2024
के तहत मतदान प्रतिशत बढाने के लिए विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही
है। इसी के तहत जिला मुख्यालय नीमच एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में ‘’ चुनाव का पर्व- देश का गर्व’’
नीमच करेगा मतदान ‘’ 13 मई 2024‘’ मतदाता जागरूकता के बडे़ बलून आकाश में उडाए जा रहे है।
यह बलून मतदाताओं को मतदान करने के लिए लुभा रहे है।
कलेक्टर एव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरू प्रसाद
ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट परिसर नीमच में आयोजित एक कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के बलून को
आकाश में छोडा और उपस्थिजनों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता
खेडे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
/फोटो/
-00-
जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 12 अप्रैल 2024,लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए नीमच में
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोलरूम का टोल फ्री नम्बर-1950 और दूरभाष
नम्बर-07423-257566 है।निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों पर दर्ज की जा सकती है।यह कंट्रोल
रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा।कंट्रोल रूम का प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना को बनाया गया
है।
-00-
जावद में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 12 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए विधानसभा
खण्ड क्रमांक 230 जावद के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर
दूरभाष नम्बर-07420-232241 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों पर दर्ज की जा सकती है।
यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी तहसीलदार जावद श्री यशपाल
मुजाल्दा को बनाया गया है।
-00-
मनासा में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 12 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्र-228 मनासा में तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम, तहसील कार्यालय मनासा में स्थापित किया
गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक-07421-242058 है। कन्ट्रोल रूम नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार
कुकडेश्वर श्री नवीन छलोत्रे है।
-00-
ट्रांसजेंडर मतदाता ने की मतदान की अपील
नीमच 12 अप्रैल 2024,लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी
श्री दिनेश जैन व जिला स्वीप अधिकारी जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री
गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभग नीमच जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र
नीमच द्वारा अम्बेडकर कालोनी नीमच निवासी ट्रांसजेंडर पायल यादव ने मतदान करने के
लिए 13 मई 2024 को मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करने की सभी से अपील की है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन पायल को ट्रांसजेण्डर मतदाता होने का
प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक भी उपस्थित थी।
-00-
छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न
नीमच 12 अप्रैल 2024,लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत शुक्रवार को जल जीवन मिशन अंतर्गत
म.प्र.जलनिगम–नीमच की कियान्वयन सहायक संस्था"CAPM" द्वारा संचालित गांधीसागर–2
समूह जल प्रदाय योजनान्तर्गत विकासखण्ड मनासा में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय हाड़ीपिपल्या में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता
जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत मेहंदी प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
किया गया। जिसमें अध्यापकगण, जल निगम, नीमच एवं क्रियान्वयन सहायक संस्था CAMP के
अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सभी को शत-प्रतिशत मतदान करने एवं अपने-अपने घरों और आस-पास क्षेत्रों के
मतदाताओं को भी जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा
रंगोली बनाकर एवं एक दूसरे को मेहंदी लगाकर स्वास्थ्य लोकतंत्र का संदेश दिया। इस के साथ
ही"मेरा वोट-मेरा अधिकार" के नारे भी लगाए गए। म.प्र.जल निगम, नीमच द्वारा स्वीप अभियान
के अन्तर्गत एक स्वस्थ लोकतंत्र एवं मजबूत राष्ट्र के हित में संदेश द्वारा बताया गया एवं
सभी से राष्ट्रहित में 13 मई 2024 को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
-00-
======================
कलेक्टर श्री जैन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता की अभिनव पहल
जिले में पर्यावरण संरक्षण एंव मतदाता जागरूकता अभियान
नीमच 12 अप्रैल 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में 8 से 25
अप्रैल 2024 तक जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा
है। इस अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों एंव कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। इसके
लिए तिथिवार केलेण्डर निर्धारित किया गया है।
पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 8 अप्रेल सोमवार को पर्यावरण सरंक्षण
एवं ऊर्जा बचत के लिए, पेट्रेल, डीजल वाहनों का उपयोग नही करते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन , एसपी
श्री अंकित जायसवाल सहित सभी अधिकारी कर्मचारी साईकिल से अपने-अपने कार्यस्थल पर पहुचे और
ईधन की बचत का संदेश दिया।
===============
जिले में नान एसी कूलर डे मनाया
नीमच जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के
तहत शुक्रवार 12 अप्रैल को नान एसी कूलर डे मनाया गया। कलेक्टोरेट सहित सभी शासकीय
अर्द्धशासकीय कार्यालयो में ऊर्जा की बचत के लिए ए.सी., कूलर का उपयोग नहीं किया गया, 12 अप्रैल
को कूलर और एयर कंडीशनर का उपयोग नहीं करते हुए ऊर्जा की बचत करने का संदेश नागरिकों को
दिया गया। इस अभियान के तहत सोमवार 15 अप्रैल को जिले की सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में मटके
का पानी पेयजल हेतु आमजनों को प्रेरित किया जायेगा और मटकों का वितरण भी किया जायेगा।
मंगलवार 16 अप्रैल को बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिताएं सभी कॉलेजों एंव शालाओं में आयोजित
की जायेगी। गुरूवार 18 अप्रैल को आमजनों को कपडे़ की थेलियों का वितरण भी किया जायेगा एंव
नगरीय क्षेत्रों में कपडे़ की थेलियों के लिए वेडिंग मशीन लगाई जायेगी।
इसी तरह शुक्रवार 19 अप्रैल को दानदाताओं को प्रेरित कर पुराने कपडों एंव किताबों का संग्रह
किया जायेगा। सोमवार 22 अप्रैल को सभी नगरीय एंव ग्रामीण क्षैत्रों में पक्षियों को पानी पीने की
व्यवस्था करने हेतु साकोरों का वितरण कर, सकोरों लगाये जायेगें। मंगलवार 23 अप्रैल को सभी
नगरीय क्षेत्रों एवं पंचायतों में प्रात: 6 से 11 बजे तक प्रतिवार्ड , प्रति पंचायत 10 किलों ग्राम सिंगल यूज
प्लास्टिक एकत्रित की जायेगी और प्रात: 11 से 2 बजे तक जनपद एंव नगरीय निकायों में जमा
करवाई जायेगी। तथा शाम 5 बजे तक एकत्रित सिंगल यूज प्लास्टिक को नगर पालिका नीमच के
ट्रेचिंग ग्रांउण्ड में उपलब्ध कराया जावेगा। बुधवार 24 अप्रैल को सभी जनपद सीईओ के माध्यम से
ग्राउण्ड वॉटर , रिचार्ज के लिए हर पंचायत के कुएं, बोरवेल एवं तालाब इत्यादि का रिर्चाज करवाने 20
हितग्राहियों का चिन्हांकन किया जायेगा। गुरूवार 25 अप्रैल को उद्यानिकी, जनपद एवं सभी विभागों
द्वारा कलेक्टर कार्यालय नीमच में तुलसी, गिलोई, मीठा नीमच के पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित कर,
स्टॉल लगाकर विक्रय किया जायेगा।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले के नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता
अभियान के तहत आयोजित उक्त कार्यक्रमों में अपनी सक्रीय भागीदारी निभाने और अभियान को
सफल बनाने की अपील की है।
-00-
===================
डीपीसी ने किया शालाओं का निरीक्षण
मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को परखा
नीमच 12 अप्रैल 2024, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के व्दारा चिन्हित शासकीय शालाओं में नर्सरी,
केजी-1 एवं केजी-2 कक्षाओं को संचालित करने के निर्देश प्राप्त हुए है। इस कार्यक्रम को
सुव्यवस्थित संचालित करने के लिये डिप्टी कलेक्टर एवं डीपीसी श्रीमती किरण आंजना ने
शालाओं में भवन की उपलब्धता एवं अन्य मापदण्डों की पूर्णता के परीक्षण हेतु चिन्हित
शालाओं का निरीक्षण किया। उन्होने हाई स्कूल बघाना का निरीक्षण कर कक्षा 3 के बच्चों
की शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच की गई तथा बच्चों के शैक्षणिक स्तर को परखा। मौजूदा
शिक्षकगण को बच्चों के अन्य गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए।
श्रीमती आंजना ने शासकीय हाई स्कूल धनेरियाकलां में कक्षाओं के संचालन हेतु
आवश्यक कक्षों का निरीक्षण किया। बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत करने हेतु ग्रामीणों से
सम्पर्क करने हेतु निर्देशित किया। शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल दारू में मध्यान्ह भोजन
का निरीक्षण किया, मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता उचित नहीं पाये जाने पर समूह को कारण
बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एपीसी श्री नरेश जोशी एवं
बीआरसी श्री योगेश कण्डारा भी उपस्थित थे।
-00-