शामगढ़मध्यप्रदेश
शामगढ नगर में 22 ठाना गुरुभगवन्त का मंगलमय प्रवेश
Auspicious entry of 22 Thana Guru Bhagwant in Shamgarh city

**********************************
शामगढ़- नगर श्री केसरिया नाथ जैन मंदिर पर परमपूज्य वीररत्न जी ,पद्मभूषण विजय जी आदि ठाना 22 साधु साध्वी जी भगवंत का मंगल प्रवेश समैया गाजे बाजे के साथ बड़ी धूम धाम से सकल जैन समाज द्वारा किया गया है ।
लगभग 13 वर्ष पूर्व शामगढ मंदिर जी की प्रतिष्ठा करवाने के लिए पधारे थे गुरु भगवंत का मंगल प्रवेश सुवासरा रोड पेट्रोल पंप से हुआ मेनरोड श्री शिव हनुमान मंदिर गरोठ रोड होते हुए श्री केसरियानाथ जैन मंदिर दाल मिल कॉलोनी पहुंचा वहां पर गुरुदेव के भव्य मंगल प्रवचन हुए जिसमे सकल जैन समाज के वरिष्ठ ,युवा ,महिला बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे