सुवासरा स्वर्णकार समाज की महिला मंडल ने मनाया गणगौर का पर्व

सुवासरा -स्वर्णकार समाज महिला मंडल ने गणगौर पर्व के उपलक्ष में गणगौर का चल समारोह बड़ी धूम धाम से निकाला गया गणगौर का चल समारोह शाम 4 बजे 52 क्वार्टर स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुवे वही समाप्त हुई चल समारोह में विशेष श्रृंगार कर दूल्हा दुल्हन अनमोल सोनी,माही सोनी के साथ गणगौर लेकर स्वर्णकार समाज की महिला मंडल चल रही थी चल समारोह में परंपरागत गणगौर गीत और डीजे,ढोल पर स्वर्णकार समाज की महिला मंडल द्वारा नृत्य किया गया इस सुहाग पर्व पर स्वर्णकार समाज महिला मंडल की सभी महिलाओं ने एक जैसी वेशभूषा धारण कर गणगौर का यह पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ सुवासरा नगर में मनाया गया यह जानकारी सुवासरा स्वर्णकार महिला मंडल अध्यक्ष सिंधु बाला सोनी ने दी।