आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में थडोद ने ढाबला को हराकर थडोद की टीम ने फायनल जीता

******************†**********
सिंदपन सोंधिया में आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
तुरकिया (पप्पु सौलंकी)। सिंदपन सोंधिया में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में थडोद ने ढाबला को हराकर थडोद की टीम ने फायनल जीता है। फायनल में प्रथम पुरस्कार मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राणा की तरफ से 11111/- व ट्राफी थडोद टीम को तथा उपविजेता टीम ढाबला को जनपद उपाध्यक्ष फकीरचंद धनगर की तरफ से 5555/- व ट्राफी व मेन आफ दी सीरीज सुरभी विद्या मंदिर मूंदड़ी की तरफ से 1111/- धर्मपालसिंह व सिंदपन सरपंच अर्जुनसिंह (पाटिल) की तरफ से प्रत्येक मैच में मेंन आफ दी मैच की ट्राफी प्रदान की गई है।
इस अवसर पर काचरिया कदमाला सरपंच नैनसिंह, सरपंच राजेश मालवीय, सचिव मुकेश जैन, अमृतलाल सिनम, एवं आयोजन कर्ता भीमसिंह , प्रतापसिंह, अर्जुनसिंह, राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, सहित खेलप्रेमी उपस्थित थे।