गणतंत्र दिवस के शा. आमंत्रण कार्ड में नप अध्यक्ष शुक्ला को मिला सम्मान, नप.सभापति सोनगरा के प्रयास हुवे सफल
===================
सीतामऊ। नगर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी व 15 अगस्त के अवसर पर सीतामऊ नगर के श्रीराम विद्यालय मैदान में होने वाले कार्यक्रम के आमंत्रण कार्डो में सीतामऊ जनपद पंचायत अध्यक्ष के नाम के समान ही सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष का नाम भी आमंत्रण कार्डो में लिखने एवं दर्शाने को लेकर सीतामऊ नगर परिषद् सभापति श्री विवेक सोनगरा ने जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ जनपद पंचायत मुख्य अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों को पत्र के माध्यम से दिनांक 9/01/224 को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था जिसके सार्थक परिणाम स्वरूप नगर व जनपद जनप्रतिनिधियों के नाम व सीतामऊ नप.अध्यक्ष मनोज शुक्ला का नाम भी आमंत्रण कार्ड में अनुविभागीय कार्यालय सीतामऊ द्वारा ससम्मान कार्डो में अंकित किया गया सक्रिय जनप्रतिनिधि नप. सभापति विवेक सोनगरा की पहल एक बार फिर से रंग लाई।