मल्हारगढ़मंदसौर जिला
ईद पर मुस्लिम धर्मावलंबियों को कांग्रेस नेताओ ने दी मुबारकबाद

पिपलीया मंडी।पवित्र रमजान माह के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों ने चांद दिखने के बाद गुरुवार को ईद पर्व मनाया प्रातः 9 बजे काचरिया मार्ग स्थित ईदगाह पर मौलाना ने ईद की नवाज अदा करवाई इसके बाद 10 बजे चल समारोह निकला कांग्रेसनेता ओ ने मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता काचरिया के प्रतिष्ठान के यहां गले मिलकर मौलाना को पुष्पमाला पहनाकर ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,जिला कांग्रेस के महामन्त्री अनिल बोराना,सचिव किशनलाल चौहान,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या,मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता,किशोर उणियारा,बंशीलाल पाटीदार पटेल साहब,कांग्रेसनेता भेरूलाल पप्पू गुर्जर,सेक्टर अध्यक्ष पंकज बोराना आदि मौजूद थे।
इस मौके पर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,जिला कांग्रेस के महामन्त्री अनिल बोराना,सचिव किशनलाल चौहान,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या,मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता,किशोर उणियारा,बंशीलाल पाटीदार पटेल साहब,कांग्रेसनेता भेरूलाल पप्पू गुर्जर,सेक्टर अध्यक्ष पंकज बोराना आदि मौजूद थे।