सेवामंदसौर जिलासीतामऊ
रक्तदान शिविर में कयामपुर क्षेत्र के युवाओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

रक्तदान शिविर में कयामपुर क्षेत्र के युवाओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

मंदसौर। लायंस क्लब मंदसौर द्वारा रूपनी चोराहा कयामपुर स्थित पोरवाल फिलिंग स्टेशन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र में युवाओं ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की एवं रक्तदान किया।
क्लब द्वारा सभी रक्तदाताओं का सम्मान पत्र एवं पुष्पा बहारो से सम्मान किया गया।
ग्राम कयामपुर के पूर्व मण्डल अध्यक्ष जगदीश परमार ने लायंस क्लब के इस प्रकल्प की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन कर क्षेत्र के लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिये क्लब द्वारा किया जाने वाला कार्य प्रशंसनीय है। आगे भी इस तरह के आयोजन करने का आव्हान किया स ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बच सके।
क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोई भी स्वस्थ सामान्य व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 60 वर्ष की है वह वर्ष में 3 या 4 बार रक्तदान कर सकता है। रक्त मानव शरीर में निर्मित एक ऐसा पदार्थ है जो जरूरत पड़ने पर सिर्फ इंसान ही इंसान को दे सकता है। अन्य किसी भी स्त्रोत से इसे प्राप्त नहीं किया जा सकता है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को इसके महत्व को समझकर रक्तदान कर इस पुनीत कार्य का सहभागी बनना चाहिए। आज के इस शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का लायंस क्लब की ओर से सहृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूॅ।
इस अवसर पर सर्वश्री विनोद मण्डलोई, प्रदीप मांदलिया, संजय सेठिया, अभिषेक सेठिया, बालमुकुंद राठौर, कैलाश कुमावत, अनिल पाटीदार, निवास पाटीदार आदि ने रक्तदान किया।
संचालन आशीषसिंह मण्डलोई ने किया व आभार सचिव सिद्धार्थ पोरवाल ने माना।