जिलेभर के विद्युत मंडल के संविदा कर्मी एवं आउटसोर्स कर्मियों द्वारा मांगों को लेकर 6 तारीख को हड़ताल पर जाने की ली शपथ

=======================
शामगढ । मंदसौर जिले के सभी बिजली विभाग संविदा कर्मचारी एवं आउटसोर्स कर्मियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर 6 तारीख को हड़ताल पर जाने की शपथ ली गई तो वही शामगढ ग्रीड के ए ई महेंद्र पवार को ज्ञापन देते हुए बताया गया है कि आउटसोर्स कर्मचारियों को संविलियन करने एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन रूप से 6 तारीख को हड़ताल पर जाने के लिए ली गई शपथ क्षेत्र से सभी संविदा कर्मचारी द्वारा आकर शामगढ़ के ग्रीड पर ली गई शपथ जिले से आए। प्रशांत राव जिला अध्यक्ष एवं रंजीत खींची जिला संविदा अध्यक्ष सहित यूनाइटेड फॉर्म के सहयोग से शपथ लेते हुए काम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल 6 तारीख से करने की शपथ लेकर अपनी मांग प्रदेश सरकार के समक्ष रखते हुए पुर्ण करने की प्रदेश सरकार से मांग की गई एवं शामगढ़ के ग्रीड पर जाकर ज्ञापन दिया गया बिजली विभाग के अधिकारी को दिया गया।