अपराधभानपुरामंदसौर जिला

पुलिस चौकी भेसोदामण्डी द्वारा डोडाचुरा की तस्करी करते पंजाब के 05 तस्करो को किया गिरफ्तार ,62 किलो. डोडा चूरा जप्त

================

 

भानपुरा- पुलिस अधीक्षक  श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में  श्री गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसोर तथा श्रीमती हेमलता कुरील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ, श्री राजाराम धाकड एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी भानपुरा श्री कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामण्डी तथा उनकी टीम को सफलता मिली हे ।

23-01-2024 को सउनि बाबूलाल डामोर को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई थी की पंजाब के 05 तस्कर भवानी मंडी रेलवे स्टेशन से डोडा चूरा लेकर जाने वाले है जो फोर्स लेकर भवानी मंडी रेलवे स्टेशन के कच्चे रास्ते पर कारवाही हेतु रवाना हुए, कुछ समय पश्चात मालीपुरा कच्छे रास्ते से भवानी मंडी स्टेशन तरफ 05 व्यक्ती आते दिखे जिनके हाथों में कपड़े के थैले थे, जिनको घेरा बंदी करके पकड़ा जिससे नाम पता पुछते उन्होंने अपना नाम 01. लाजार पिता मोनू उम्र 21 साल 02. नसीब पिता देव उम्र 42 साल 03. वासु पिता दीपू उम्र 25 साल 04. रोकी पिता देव उम्र40 साल 05. मेसी पिता नाथ 50 साल निवासी लुधियाना पंजाब बताया जिनसे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुये पांचों आरोपियों के कब्जे वाले पोटलो की तलाशी लेते पोटलो में 62 किलो ग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा होना पाया गया जो पांचों आरोपियों के कब्जे से डोडाचुरा जप्त कर पांचों आरोपियों को विधीवत गिरफ्तार किया गया तथा थाना भानपुरा पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपियों से डोडाचुरा के स्त्रोत के संबेध मे पुछताछ की जावेगी ।

गिरफतार आरोपी – 01. लाजर पिता मानू उम्र 21 साल निवासी यूयू कालोनी लुधियाना पंजाब

02. नसीब पिता देव बांगले उम्र 42 साल निवासी भीखी थाना मालोद तहसील पायल जिला लुधियाना पंजाब

03. वासु पिता दीपू बांगले उम्र 25 साल निवासी चिट्ठी कॉलोनी जालंधर पंजाब

04. रोकी पिता देव बागले उम्र 40 साल निवासी भिखी तहसील पायल जिला लुधियाना पंजाब

05. मेसी पिता नाथ बागले 50 साल निवासी भिखी तहसील पायल लुधियाना पंजाब

जप्त मश्रुका – 62 किलो ग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा कीमती 1,24,000 रुपये ।

पुलिस टीमः- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति , उनि कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामंडी , सउनि देविसिंह डामोर, सउनि बाबुलाल डामोर, प्र आर 588 गंगाचरण , आरक्षक 851 करण गुर्जर, आरक्षक 118 प्रेम रावत, आरक्षक 316 परीमाल सिंह का योगदान रहा है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}