श्री आनंद धाम तीर्थ घसोई में चार दिवसीय अठम तप आराधना कार्यक्रम 5 जनवरी से

////////////////////////////
सुवासरा- श्री आनंद धाम तीर्थ घसोई में चार दिवसीय अठम तप आराधना और पौष दशमी कार्यक्रम 5 जनवरी से प्रारंभ होंगे। तीर्थ पेढ़ी सचिव कमल जैन ने बताया अध्यात्म योगी गणिवार्य पूज्य श्री आदर्श रत्न सागर जी महाराज की निश्रा में चार दिवसीय महोत्सव का आयोजन संपन्न होगा। महोत्सव के दौरान 200 से अधिक श्रद्धालु अट्ठम तप( तीन दिवसीय उपवास) की आराधना करेगें। प्रतिदिन सुबह भगवान का अभिषेक, केसर पूजन , प्रतिक्रमण और संध्या भक्ति के आयोजन होंगे। इस दौरान पूज्य गुरूदेव श्री आदर्श रत्न सागर जी महाराज के मंगल प्रवचन भी होंगे। महोत्सव के दौरान सभी धार्मिक क्रियाएं विधिकारक पंकज जैन झारड़ा एवम भक्ति कार्यक्रम संगीतकार सोनू सिसोदिया द्वारा करवाए जाएंगे।संपूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी श्री मति रंजन बेन पारसमल भंडारी परिवार मुंबई होंगे।
महोत्सव के दौरान यह कार्यक्रम होंगे-5 जनवरी शुक्रवार – सुबह 10बजे च्यवन कल्याणक महोत्सव, दोपहर 12:30 बजे – श्री सिद्ध चक्र महापूजन।,6 जनवरी शनिवार – सुबह 9 बजे- रथयात्रा , श्री पार्श्वनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव। दोपहर 12:39 बजे- श्री 108 पार्श्वनाथ महापूजन । ,7 जनवरी सुबह 10 बजे श्री पार्श्वनाथ दीक्षा कल्याणक महोत्सव। ,दोपहर 12:39 बजे श्री ऋषिमंडल महापूजन।