दशा माता पूजन में भी स्वीप प्लान अंतर्गत गतिविधियां आयोजित

महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में मतदान का लिया संकल्प
राखी, रेखा, रीना कि त्रि जोड़ी कर रही है, मशक्कत
गरोठ—आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है , इसके तहत महिला बाल विकास विभाग द्वारा होली पर्व के साथ ही रंगपंचमी, शीतला सप्तमी व्रत,दशा माता व्रत के पावन अवसर पर स्वीप प्लान अंतर्गत गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती राखी बारिया के मार्गदर्शन में सुपरवाइजर श्रीमती रेखा सोनी, श्रीमती रीना झिजोरिया के नेतृत्व में गरोठ वार्ड नं 05, आंगनवाड़ी केन्द्र, जुनापानी,धोरन्या,बरामा, रामनगर,बोरवनी,टकरावद, देथली बुजुर्ग,देथली खुर्द,पावटी,परासली दिवान, सहित अन्य शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली, शपथ , एवं मानव श्रृंखला बनाकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।इसी के साथ 80 + बुजुर्ग मतदाताओं से संपर्क कर मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है।
ऐसा माना जा रहा है, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती राखी बारिया, सुपरवाइजर श्रीमती रेखा सोनी, श्रीमती रीना झिजोरिया कि जोड़ी दिन रात मशक्कत कर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं।