
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय आक्या कलां के छात्र छात्राओं का चयन जिला स्तरीय ओलंपियाड के लिए हुआ है | जन शिक्षा केंद्र स्तरीय इस प्रतियोगिता में कुल 7 छात्रों ने विभिन्न विषयों की 10 श्रेणियां में भिन्न कक्षा स्तर में सफलता अर्जित की है | प्राथमिक विभाग से शिवानी डोडिया तथा नैतिक सेन तथा माध्यमिक विभाग से सोनू प्रजापत, शिवानी चौहान, राधिका प्रजापत, रितु सेन, राजेश आंजना ने सफलता प्राप्त की है | विद्यार्थियों की इस सफलता पर संकुल प्राचार्य विनोद शर्मा जन शिक्षक मनीष हाडा, दिनेश पांचाल सस्था प्रधान श्रीमती वर्षा कुशवाह शिक्षिका नजमा मंसूरी, किरण शर्मा शिक्षक संजय गुप्ता, प्रकाश सोनार्थी, प्रवीण शर्मा ने पुष्पमाला पहनाकर बच्चों का सम्मान किया तथा आगे की प्रतियोगिता में सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की |