समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 04 अप्रैल 2024 गुरुवार

=====================
पी.जी. कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत परिचर्चा और शपथ का आयोजन हुआ
मन्दसौर । राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्रबन्ध विभाग, रासेयो इकाई एवं इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा विद्यार्थियों को लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एन.एन. शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी एक मजबूत और सशक्त भारत के निर्माण के लिए आने वाले आम चुनावों में बढ़ चढ़ कर भाग लें और सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित भी करें। परिचर्चा में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. बी.आर. नलवाया एवं प्रबन्ध विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल ने अपने विचार रखें एवं विद्यार्थियों को अधिकाधिक मतदान हेतु जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में मतदान जागरूकता के लिए समय-समय पर रैली, भाषण, वाद विवाद और विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है आप सभी उपरोक्त कार्यक्रमों में भाग लेवें और अपने कर्तव्य का पालन करें ।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजत शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रबन्ध विभाग के प्रो. साक्षी विजयवर्गीय एवं शालू नलवाया उपस्थित थे।
===========
कलेक्टर श्री यादव ने मतदाता जागरूकता अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया
मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मंदसौर 3 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पुलिस लाइन स्थित वार्ड
नंबर 10 मतदान केंद्र 2 से हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इसके पश्चात कलेक्टर श्री यादव ने
मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली का समापन संजय गांधी उद्यान
में हुआ। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, सभी जिलाधिकारी, बड़ी संख्या में
मतदाता एवं पत्रकार मौजूद थे।
मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने आम नागरिकों से अपील करते
हुए कहा कि सभी लोग मतदान अवश्य करें। मतदान के दिन किसी भी मतदाता को किसी भी तरह से
परेशानी ना हो, इसके लिए हर मतदान केंद्र पर हर तरह की आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहेगी।
मतदान केंद्र पर छाव, पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी। दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर की
व्यवस्था भी रहेगी। कलेक्टर ने इस अवसर पर सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने
शपथ दिलाते हुए कहा कि, हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे
तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म,
वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में
अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।
====================
सीतामऊ राज नगर के सरपंच को धमकी को लेकर गांव के ही कुछ लोग सरपंच के साथ आए जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन दिया
====================
मध्यप्रदेश खेल अकादमी वाटर स्पोर्ट्स के लिए प्रतिभाओं का चयन
“मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की रोइंग विधा वर्ष 2024-25 के लिए मन्दसौर से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन रोइंग विधा के लिए चयन दिनांक 06/04/2024 को प्रातः 08:00 बजे से हॉकी स्ट्रोटर्फ ग्राउंड पर होगा, जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा ने बताया की मध्य प्रदेश शासन खेल विभाग द्वारा संचालित आवासीय वाटर स्पोर्ट्स अकादमी हेतु रोइंग विधा हेतु प्रतिभा चयन का आयोजन किया जा रहा हे जिसमे में जिले के 12 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन भोपाल से आए तकनीकि टीम के सदस्यों द्वारा खेल के निर्धारित माप दंड अनुसार करेंगे, प्रतिभा चयन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को चयन आयोजन में जन्म प्रमाण-पत्र साथ लाना और आवश्यक स्पोर्ट्स किट में आना अनिवार्य होगा, चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु खिलाड़ी प्रातः 8 बजे कार्यालय खेल विभाग हॉकी एस्ट्रो टर्फ मैदान MIT चौराहा मंदसौर में अपनी उपस्थिति दे।उक्त चयन आयोजन में जिला खेल अधिकारी ने सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को भाग लेने हेतु अनुरोध किया है।
=============
बुजुर्गाे का सम्मान कर बेडशीट और फल बांटे
लायंस क्लब ने वात्सल्य धाम मे मनाया साथी का जन्मदिन
मन्दसौर। लायंस क्लब मन्दसौर ने लायन जय प्रकाश बाहेती का जन्मदिवस वात्सल्य धाम (वृद्धाश्रम) पर मनाया। जन्मदिवस पर पहुंचे लायंस क्लब के साथियो ने वात्सल्य धाम पर निवासरत वृद्धाजनों का सम्मान किया साथ ही उन्हें बेडशीट और फल वितरित भी किये। इस अवसर पर वात्सल्य धाम की ओर से वरिष्ठजन रमेशचंद्र बैरागी ने जन्मदिन के उपलक्ष्य मे लायन जयप्रकाश बाहेती का बहुमान कर शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर लायंस अध्यक्ष डॉ. मज़हर हुसैन ने कहा कि पीड़ित मानवता और सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब हमेशा अग्रणी रहा है। वात्सल्य धाम जैसे प्रकल्पों मे रहने वाले बुजुर्गाे की सेवा कर जो सुकून मिलता है, वह सुकून सबसे परे है। यहाँ मन को संतोष मिलता है।
इस दौरान लायंस सचिव प्रेमदेव पाटीदार व कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता समेत लायंस साथी सर्वश्री मारुति पोरवाल, जितेंद्र पोरवाल, सुनील तलेरा, दीपक पाटीदार, जयप्रकाश बाहेती, विजय सुराणा, राजेश पोरवाल, शैलेन्द्र चौरड़िया, संजय पोरवाल, अशोक पाटनी, मनीष चौधरी, अजय धाकड़, जितेंद्र मित्तल व डॉ. अशोक सोलंकी आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्था के जोन अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया संस्था ने इस सत्र अनेक सेवा प्रोजेक्ट वात्सल्यधाम में किए हैं। उसी के दौरान संस्था को अवगत कराया गया था की यहां पर बालाजी की प्रतिमा के लिए शेड और प्लेटफार्म के निर्माण की आवश्यकता है संस्था के सदस्यों ने तुरंत ही इस कार्य के लिए स्वीकृति और धनराशि प्रदान कर यह निर्माण कार्य का कराया।
संस्था अध्यक्ष सुनील मित्तल ने वात्सल्यधाम में वृद्धजन निवास करते है तथा जीवन के इस पड़ाव में पूजा अर्चना में अधिक समय बीतता है। ऐसे में बालाजी की प्रतिमा के यहां शेड एवं प्लेटफार्म की आवश्यकता को देखते हुए संस्था द्वारा यह कार्य कराया गया। श्री मित्तल ने सहयोग प्रदान करने पर सभी सदस्यों का आभार ज्ञापित कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव आयुष जैन ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने माना।
इस अवसर पर जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, सुनील मित्तल, जितेंद्र जैन, संजय गर्ग, अरविंद कुदार, पवन सोनी, ऋषभ फाफ़रिया, श्याम जैन, राजेश जैन, धीरज अग्रवाल, पीसी कुमावत, योगेश सावरिया, प्रतीक पोखरना, भागचंद खंडेलवाल, अनिल बाफना, अरविंद कुंदार, नवीन छिंगावत, लोकेंद्र फाफरिया, अखिलेश धींग, विशाल चौधरी, यश चौधरी, अनिल खाबिया, कपिल चौरडिया, भावेश बक्शी, ऋषि मित्तल, राजेश गर्ग, निलेश कर्णावत, विकास गोदावत, विनय कुमावत सहित संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित थे।
दशपुर रंगमंच ने मातुश्री स्व. नवलबाई मेहता की स्मृति में भजन संध्या आयोजित की
प्रारंभ में सभी ने स्व. श्रीमती मेहता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम की शुरुआत अनायशा मेहता ने अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं से की। इसके पश्चात् नंदकिशोर राठौर की कविता ‘‘नन्ही सी जान का सहारा जहां एक शब्द मां होती है’’ को सुनाकर कर स्वरांजलि दी। उसके पश्चात् हिमांशु वर्मा ने गीत ‘‘माँ ही मंदिर, माँ तो है भगवान सुनाया। नरेंद्र भावसार ने कविता ‘‘माँं तू जो पकाती थी हांडी में, पूरा घर महकता था खुशबू से’’ सुनाई।
ललित बटवाल ने गीत ‘‘ए मां तेरा वंदन हैं व स्वाति रिछावरा ने कविता ‘‘बरसो बीत गए घर से विदा हुए याद आते हैं पल याद आती है मां’’ प्रस्तुत की। लोकेंद्र पांडे ने गीत ‘‘तेरी उंगली पकड़कर चला ममता के आंचल में पला’’ को सुनाया। रानी राठौर ने गीत ‘‘तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है ओ मां’’ सुनाकर माहौल ममतामय किया।
सतीश सोनी ने गीत ‘‘उसको नहीं देखा हमने कभी पर उसकी जरूरत क्या होगी, ए माँ तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी’’ गाया। वहीं अनुराधा त्यागी ने गी ‘‘हर खुशी हो वहा तू जहां भी रहे रोशनी हो वहाँ तु जहा भी रहे’’ सुनाकर माता श्रीमती मेहता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नरेंद्र त्रिवेदी ने गीत ‘‘चार पैसे कमाने मैं आया शहर’’ व योगेश गोविंदानी ने गीत ‘‘ना जरूरत है उसे पूजा पाठ की जिसने सेवा करी अपने मां-बाप की’’ को सुनाया। कवि ध्रुव जैन ने कविता ‘‘क्यों अब सब बदल गया मां’’ को सुनाया। डॉ. निलेश नगियच ने मां के जाने के ऊपर गीत गाया ‘‘जाने चले जाते हैं कहाँ दुनिया से जाने वाले’’ सुनाया। राजकुमार अग्रवाल ने भजन ‘‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिए’’ सुनाया। वहीं अभय मेहता ने कविता ‘‘सजल पलकों से दे तो दी है तुमको अंतिम विदाई लेकिन हर पल मां तुम मुझे बहुत याद आई’’ को प्रस्तुत किया। ललिता मेहता ने आभार व्यक्त किया।