प्रेरणा/बधाईयां

मनीषा चौहान ने एमबीबीएस बनकर अपने समाज व परिवार का नाम गौरवान्वित किया

 

मल्हारगढ़-जागृति हाई स्कूल मल्हारगढ़ की एक और छात्रा गरीब परिवार व एक ऐसे समाज से जो कुरीतियों का शिकार होते हुए भी उससे दूर होकर मनीषा पिता श्यामलाल चौहान ने बांछड़ा समाज मे एमबीबीएस बनकर रतलाम से लेकर नीमच जिले तक अपने समाज मे नए इतिहास की शुरूआत करते हुए अपने परिवार का मध्यप्रदेश ही नही बल्कि पूरे भारत मे अपने समाज व परिवार का नाम गौरवान्वित किया है । इस स्वर्णिम अवसर पर जागृति हाई स्कूल परिवार मल्हारगढ़ की और से मनीषा व उसके पूरे परिवार को ढेरों शुभकामनाएं ।

मल्हारगढ़ नगरवासियों व आसपास के क्षेत्रवासियों”भवन के कंगूरे नही बल्कि नींव मजबूत होना चाहिए””असफलता के दाग को आंसुओं से नही कठिन परिश्रम के पसीने से धोया जा सकता है””असत्य को सत्य का चोला पहना देने से असत्य सत्य में परिवर्तन नही हो जाता है”।

उक्त चरितार्थ को सत्य साबित करता हुआ आपका अपना विद्यालय जागृति हाई स्कूल मल्हारगढ़ 29 वर्षों से नगर में प्रतिवर्ष नया इतिहास लिखता आ रहा है । साथियों नगर वआसपास के क्षेत्रों से 200 से अधिक छात्र छात्राएं शासकीय जॉब में होते हुए अपने परिवार को गौरवान्वित कर रहे है।इस अवसर पर विद्यालय के संचालक व पूरे स्टॉफ परिवार मल्हारगढ़।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}