मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति
जिला राजपूत सगठन द्वारा शाखा शामगढ़ के पदाधिकारीयो ने नपा अध्यक्ष का किया स्वागत-

शामगढ़-जिला राजपूत समाज संगठन शाखा शामगढ़ के पदाधिकारीयो सहित समाज जनों ने प्रस्तावित महाराणा प्रताप उद्यान पर वीर शिरोमणी हिंदुजा सूरज महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का टेंडर लगाए जाने पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव, उपाध्यक्ष श्रीमती डालीबाई जोशी ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार, सभापति बंटी अश्क, सिन्टूछ धामोनिया ,दीपक जांगड़े जी,नवीन फरक्या का समाज जनों द्वारा स्वागत कर आभार धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समाज के तहसील अध्यक्ष ठा.हेमंत सिंह चंद्रावत सहित समाज जन उपस्थित थे।
=========