भारत की संस्कृति और सभ्यता को नष्ट करने के लिए अश्लीलता परोसी जा रही है -महामंडलेश्वर मधुसुदानंद जी महाराज

संत समाज जावरा को जिला बनाने के लिए अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाएगा-
सेमलिया में पत्रकार , पुलिस होली मिलन समारोह संपन्न हुआ
ताल –शिवशक्ति शर्मा
भारत की संस्कृति और सभ्यता को नष्ट करने के लिए मोबाइल के माध्यम से अश्लीलता परोसी जा रही है। विदेशी एवं वामपंथी ताकत भारत की प्रगति में बाधक बन रही है । युवा पीढ़ी समूल पतन की ओर जा रही है ,इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है । जिला प्रेस क्लब जावरा द्वारा अन्नपूर्णा आश्रम सेमलिया (जावरा) में आयोजित पुलिस – पत्रकार होली मिलन समारोह के अवसर पर मीडिया के समक्ष अपने विचार प्रकट करते हुए कही।महामंडलेश्वर स्वामी जी ने कहा कि संस्कृति की विकृति को रोकने के लिए हम सबको जनता की मन: स्थिति बदलनी होगी। इसके लिए सतत धार्मिक आयोजनों का क्रम चलता रहना चाहिए । जावरा का नाम परिवर्तन करने के प्रश्न पर आपने कहा कि जावरा ही नहीं भारत में ऐसे सभी स्थानों का नाम बदलना चाहिए जिनका सांस्कृतिक और वैज्ञानिक महत्व नहीं है । जावरा को जिला बनाने के संबंध में आपने कहा कि जावरा मालवा का केंद्र बिंदु है। मुंबई एवं दिल्ली के बीच ऐट लेन सड़क मार्ग, फोरलेन सड़क मार्ग, अनेक जिला स्तरीय कार्यालय, पशुपतिनाथ और महाकाल की कनेक्टिविटी को जावरा जोड़ता है संत समाज जावरा को जिला घोषित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष भी अपनी बात पहुंचाएगा । महामंडलेश्वर स्वामी जी ने मीडिया से कहा कि मेरा संकल्प है कि मां अन्नपूर्णा आश्रम सेमलिया (जावरा)पर सामूहिक विवाह का आयोजन निर्धारित हो इस संकल्प में सभी समाज सेवक शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । इसके पूर्व महामंडलेश्वर जी का जिला प्रेस क्लब जावरा की ओर से शाल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया। पुलिस परिवार एवं पत्रकार परिवार ने एक दूसरे को होली मिलन की शुभकामनाएं दी।