कार्रवाईमध्यप्रदेशरतलाम

रतलाम पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार कराने वालो एवं समाजिक बहिष्कार के नाम पर अवैध रुपयो मांग करने वालो पर कार्यवाही

 

रतलाम पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार कराने वालो एवं समाजिक बहिष्कार के नाम पर अवैध रुपयो मांग करने वालो पर कार्यवाही की गई

27-3-2024 को फरीयादीया निवासी परवलिया द्वारा उसके पिता रितेश चौहान द्वारा अनैतिक देह व्यापार करने के लिये जबरन दवाव बनाने के सम्बन्ध में सुचना दी गई एवं दिनांक 28/3/2024 को आवेदक आदित्य चौहान निवासी हनुमंतिया के द्वारा ग्राम परवलिया की रहने वाली अनावेदक रितेश चौहान की बालिका को भगाकर शादी करने के विरोध में बाछडा समाज के पंच रितेश चौहान, इंदर सिंह चौहान, भगतराम चौहान निवासी परवलिया एवं बाबु पिता गँवरलाल माली निवासी बर्डिया द्वारा बैठक आयोजित कर सामजिक कुरीति अनुसार बकरा काट कर आदित्य के परिवार एवं ग्राम हनुमंतिया के बाछड़ा सामाज के लोगो को समाज से बहिष्कृत कर सामाजिक दवाब डालकर आवेदक आदित्य के परिवार से 3 से 4 लाख रुपये की अवैध मांग करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट की गई । जिस पर थाना रिंगनोद पर पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 108/24 धारा 323 भादवि एवं धारा 5(1) (डी) अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कि गई।रतलाम पुलिस सोशल मीडिया हेल्पलाइन नंबर – 7049127800

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}