
गया से चतरा को रेलवे लाइन से जोड़ने को लेकर सांसद सुशील कुमार सिंह ने कराया सरकार को ध्यान आकृष्ट
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने नियम 377 के तहत लोकसभा में भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र गया एवं औरंगाबाद दो जिलों में विस्तृत है तथा वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित दोनों ही जिले भारत सरकार द्वारा घोषित आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल है.
यधपि विगत एक दशक में केन्द्र सरकार के प्रयासों से इन आकांक्षी जिलों में विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं गृह मंत्रालय के विशेष प्रयासों के तहत सड़क निर्माण और सड़क संपर्को की सघनता से जहाँ बेहतर सड़क संपर्कों से ‘विकास दर को गति मिली है वहीं उग्रवाद पर लगाम कसना भी संभव हो सका है।
दक्षिणी बिहार के ये दोनों जिले गया -औरंगाबाद झारखंड राज्य के चतरा,हजारीबाग आदि उग्रवाद प्रभावित जिलों से सटे है। वर्षों से स्थानीय लोगों की मांग है कि उग्रवाद प्रभावित इस क्षेत्र में गया,शेरघाटी, बाँके बाजार,इमामगंज,डुमरिया होते हुए झारखंड में चतरा को रेल सेवा से जोड़ा जाए। रेल सेवा का यह विस्तार बेहतर स्थानीय संपर्क के साथ उग्रवाद नियंत्रण में उपयोगी होगा।