स्टूडेंट की पूरी हुई मुराद, उज्जैन में महाकाल के दर्शन करते ही आ गई मौत

उज्जेन- देवास के पास के इटावा का निवासी युवक महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आया था , उसने महाकाल के दर्शन किए , मन की अभिलाषा पूरी हो चुकी थी , ऐसे में वह हंसी खुशी वापस घर जाने के लिए रवाना हो गया , रास्ते में उसकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी , युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई , हादसा गुरुवार देर रात हुआ
22 साल का राजवीर सिंह सेंधव स्नातक की पढ़ाई कर रहा था और फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था , परिजनों के मुताबिक़ वह महाकाल का भक्त था , दर्शन की इच्छा जागी तो गुरुवार को शाम को वह बाइक से ही चल पड़ा और उज्जैन पहुंचकर महाकाल के दर्शन किए
महाकाल के दर्शन की इच्छा पूरी होते ही वह घर लौटने लगा , वह बाइक से तपोभूमि से देवास रोड पर जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी , राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई ,किसी ने नानाखेड़ा पुलिस को सूचना दी , जिसके बाद राजवीर को अस्पताल भेजा गया , इधर उसके परिजनों को भी सूचना देकर बुलाया गया
शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव मृतक के परिजनों के सुपुर्द किया गया , राजवीर की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है , इधर नानाखेड़ा थाना पुलिस CCTV देखकर राजवीर को टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता लगा रही है