समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 31 मार्च 2023

भारत पेंशनर्स समाज का जिला सम्मेलन एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 1 अप्रैल को
मन्दसौर। भारत पेंशनर्स समाज जिला शाखा मंदसौर के जिला अध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा एवं कार्यकारी अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि जिला शाखा द्वारा पेंशनर्स समाज का मदसौर जिला सम्मेलन दिनांक 1 अप्रैल शनिवार को प्रातः 11 बजे से संजय गांधी उद्यान स्थित पं. मदनलाल जोशी सभागृह में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, हुडको के डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, जिला कलेकटर दिलीप कुमार यादव, जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया तथा भारत पेंशनर्स समाज के प्रांताध्यक्ष डी.डी. दुबे अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
जिला सम्मेलन के अवसर पर डॉ. योगेन्द्र कोठारी, अनुयोग हॉस्पिटल मंदसौर के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान कर उचित परामर्श देंगे। शिविर में डॉ. योगेन्द्र कोठारी व टीम के चिकित्सक डॉ. मिलेश नागर, डॉ. प्रवीण भोज, डॉ. शुभम जैन, डॉ. प्रणय यजुर्वेदी, डॉ. प्रदीप पाटीदार, डॉ. मिषीका भोज, डॉ. विक्रांत भावसार, डॉ. योगेन्द्र परिहार, डॉ. सुरूचि माहेश्वरी, डॉ. जयदीप जोशी, डॉ. लोकेन्द्र चौधरी विभिन्न गंभीर एवं सामान्य रोगों का परीक्षण कर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
भारत पेंशनर्स समाज व सहयोगी संगठन पेंशनर्स एसोसिऐशन के सतीश नागर, ऋषभ कोठारी, वल्लभ बघेरवाल, कन्हैयालाल भावसार, दिनेश आचार्य, जगदीश सोनी, अशोक लश्करी, राधेश्याम टेलर, गिरजेश शर्मा, अब्दुल रब पठान, सुरेशचन्द्र गौड़, राजेन्द्र पाण्डेय, गोविन्दसिंह पंवार, छगनलाल तंवर, राजेन्द्रसिंह चौहान, जयचंद पाटीदार, बापूलाल पाटीदार ने जिले के सभी शासकीय विभागों, निगम मण्डल एवं नगरीय निकायों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों से सम्मेलन एवं स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होने की अपील की है।
अशोक कुमार शर्मा
कार्यकारी अध्यक्ष
गांव में 300 पौधे रोपे गये
संस्था का लक्ष्य है कि इस गांव में स्वच्छता, पोधारोपण, स्व सहायता समूह का गठन, लाडली बहना योजना,जन कल्याणकारी योजनाओं हर वार्ड, गली तक पहुंचे। संस्थाओं द्वारा खजूर वाले बालाजी परिसर में प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत द्वारा 300 पौधे लगाए गए हैं।
इस दौरान ग्राम प्रस्फुटन समिति की बैठक का आयोजन कर आगे की गतिविधियों की जानकारी रतन लाल चौहान द्वारा दी गई तथा कहा कि इसके लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करें । ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां शासन द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी से हितग्राही को अवगत कराये। सेक्टर प्रभारी रतन लाल चौहान में आगामी कार्यक्रमों की गतिविधियां जन अभियान परिषद एप्पल डाउनलोड कर संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी समितियों द्वारा की जा रही हैं वह पोर्टल पर अपडेट करें ।
दिनेश सौलंकी
बापू स्वामी श्री रामनिवास महाराज के सानिध्य में हुई महाआरती
गीता भवन सत्संग हाल में स्थित भगवान श्री कृष्ण के दिव्य मंदिर में भगवान श्री राम के विग्रह के समक्ष ठीक 12 बजे महाआरती की गई। जिसमें धर्मधाम गीता भवन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष जगदीश चौधरी, सचिव पं. अशोक त्रिपाठी, वरिष्ठ ट्रस्टी बंशीलाल टांक, ट्रस्टी विनोद चौबे, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल, ओमप्रकाश चौधरी, सुभाष अग्रवाल, डॉ. प्रवीण मण्डलोई, अभिजीत मंडलोई, राजेश दुबे, महिला सत्सग मंडल की संरक्षिका लाड़कुंवर दीदी, गीता भवन सत्संग मंडल की अध्यक्ष पुष्पा पाटीदार, उपाध्यक्ष अंजु तिवारी, रानू विजयवर्गीय, कन्हैया विजयवर्गीय, राजकुमार पाटीदार, सुमित्रा चौधरी, उषा चौधरी, दिनेश, परमेश्वर गुप्ता, सुभेन्द्रसिंह सिसौदिया, रमेश, रामहित प्रजापति, राजकुमार पाटीदार, बी.एल. डबकरा, श्रीकांत गाजा, हरिप्रसाद सौलंकी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज ने श्रद्धालुजनों से गीता भवन में आयोजित होने वाले आयोजनों में सक्रीयता से सहभागिता करने का आव्हान किया। इस अवसर पर डॉ. घनश्याम बटवाल ने कहा कि बापूजी का सानिध्य में गीता भवन में धार्मिक आयोजनों में शामिल होने का सौभाग्य हमें मिलता रहे। गीता भवन के उपाध्यक्ष जगदीश चौधरी, डॉ. प्रवीण मंडलोई ने भी संबोधित किया। वरिष्ठ ट्रस्टी श्री बंशीलाल टांक ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन गीता भवन ट्रस्ट के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने माना।
पं. अशोक त्रिपाठी
भारतीय शिक्षण मण्डल का स्थापना दिवस मनाया
मन्दसौर। भारतीय शिक्षण मंडल के जिला संयोजक श्यामसुंदर देशमुख में प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शिक्षण मंडल का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व तहसीलदार श्री रूपनारायण जोशी ने की। मुख्य वक्ता उपभोक्ता फोरम के पूर्व सदस्य श्री श्यामसुंदर चौधरी थे तथा संगठन संरक्षक रमेशचंद्र चंद्रे व जिला संयोजक श्यामसुंदर देशमुख भी मंचासीन थे।
सरस्वती वंदना एवं पूजन के पश्चात अतिथि परिचय श्री चंद्रे द्वारा करवाया गया। जिला संयोजक श्यामसुंदर देशमुख द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
मुख्य वक्ता श्री श्याम चौधरी ने बताया कि लार्ड मैकाले ने हमारी शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर उसे नौकरी प्राप्त करने वाली शिक्षा बना दिया और आज भी हम उसी शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा दे रहे हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जोशी ने बताया कि प्रशासन का कार्य शिक्षा देना नहीं है बल्कि शिक्षा समाज पोषित होना चाहिए। कार्यक्रम में बीआरसी विनोद शर्मा, दिनेश परमार, जगदंबा प्रसाद दुबे, दिनेश पालीवाल, सुरेश पंड्या, अजीजुल्लाह खान, म.प्र. शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव अखिलेश मेहता, भारतीय मजदूर संघ के सीके शर्मा आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन रमेशचंद्र चंद्रे द्वारा किया गया एवं आभार श्री महेश त्रिवेदी द्वारा व्यक्त किया गया।
श्यामसुंदर देशमुख
जिला संयोजक
भारतीय शिक्षण मंडल मंदसौर
विभिन्न गांवों में किया भ्रमण, राम दरबार की झांकी भी सम्मिलित हुई
मुख्य वक्ता संत श्री 1008 मणिमहेश चैतन्यजी महाराज चैतन्य आश्रम मैनपुरीया वाले का बौद्धिक प्राप्त हुआ। वाहन रैली बालाजी मंदिर गुराडिया देदा फोरलेन फंटे से प्रारंभ होते हुए भुनिया खेड़ी, मुल्तानपुरा, रलायता, गुराडिया देदा होते हुए धारिया खेड़ी बालाजी मंदिर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। वाहन रैली में राम दरबार की झांकी भी सम्मिलित हुई जिसमें राम लक्ष्मण व हनुमान का रूप धारण कर युवा सम्मिलित हुए।
इस दौरान बालाजी मंदिर पुजारी बजरंगदास, जिला मंत्री हेमंत बुलचंदानी, जिला सत्संग प्रमुख भालोट प्रखंड मंत्री कन्हैयाभाई धनगर, भालोट प्रखंड अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, प्रखंड संयोजक महेश प्रजापत रहे। कार्यक्रम में उपस्थित जिला सह मंत्री निलेश जैन, प्रखंड उपाध्यक्ष रमेश धनगर, प्रखंड सहमंत्री राकेश विश्वकर्मा, प्रखंड सहमंत्री महेशलोहार, प्रखंड संयोजक पंकज व्यास, प्रखंड गोरक्षा प्रमुख श्याम साहू, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख योगेश धरियाखेड़ी, खंड अध्यक्ष गणपत धनगर, खंड मंत्री कौशलसिंह राजपूत, खंड संयोजक राजू टेलर, खंड संयोजक शैलेंद्र सिंह, भालोट खंड अध्यक्ष परमानंद कुमावत, भालोट खंड मंत्री भगवतीलाल साहू, रेवास खंड अध्यक्ष गोपाल पाटीदार डिगावखंड, अध्यक्ष सोनू बैरागी डिगावखंड गोरक्षा प्रमुख हरीश धनगर के साथ ही क्षेत्र के अनेकों अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। क्षेत्र के लोगों ने बड़े जोश के साथ वाहन रैली का भव्य तरीके पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया।
कार्यक्रम संचालन प्रखंड सहमंत्री राकेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया व आभार प्रखंड मंत्री कन्हैया धनगर ने माना।
जगह – जगह पर हुआ भव्य स्वागत
मंदसौर। क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज के तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के पावन पर्व रामनवमी पर समाज के द्वारा गुरुवार 30 मार्च को भव्य चल समारोह निकाला गया।
चल समारोह की शुरुआत नरसिंहपुरा स्थित श्री राम जानकी मंदिर से भगवान श्री राम की पूजन अर्चन के साथ हुई। चल समारोह में सबसे आगे बग्धी में भगवान श्रीराम एवं संत श्री बालयोगी श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानदासजी महाराज उज्जैनवाले, राष्ट्रीय संत डॉ श्री मिथिलेश जी नागर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे।
चल समारोह नरसिंहपुरा के मुख्य मार्गो से होता हुआ भगवत नगर, राम टेकरी, महाराणा प्रताप बस स्टैंड, बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, नेहरू बस स्टैंड, घंटा घर, नयापुरा रोड से पुनः राम जानकी मंदिर नरसिंहपुरा पहुंचां। चल समारोह में पुरूष सफेद वस्त्र तो वहीं महिलाएं केशरियां एव चुनरी की साडी धारण कर चल समारोह की शोभा बढा रही थी। युवा वर्ग डीजे पर झूम रहकर अपना उत्साह प्रकट कर रहे थे। चल समारोह का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। समारोह में युवाओं द्वारा जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए कतारबद्ध होकर चल रहे थे। चल समारोह के अंत में राम जानकी मंदिर में भगवान श्री राम की महाआरती उतारी गई। तत्पश्चात महा प्रसादी का आयोजन किया गया। चल समारोह का बीपीएल चौराह पर भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कुमावत समाज के अध्यक्ष राधेश्याम कुमावत, उपाध्यक्ष वर्दिचंद कुमावत, सचिव मोहनलाल कुमावत, कोषाध्यक्ष करुलाल कुमावत, राजू कुमावत, मुकेश कुमावत लियो, विनोद कुमावत, लोकेंद्र कुमावत, राजू कुमावत, राजेश कुमावत, मदनलाल कुमावत, अशोक कुमावत, अमित कुमावत, गणपत कुमावत, गोरधन कुमावत, दशरथ कुमावत, गोपाल कुमावत, चांदमल कुमावत, नटवर नट्टू कुमावत, ओम कुमावत, प्रहलाद कुमावत आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ओम कुमावत ने दी।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लाला भाई अजमेरी ने बताया कि ग्राम बाजखेड़ी में लाड़ली बहन योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्सुकता है। नवाकुंर संस्था द्वारा कैम्प लगाकर उनकी ईकेवायसी करवाई गई तथा लाड़ली बहना योजना के फार्म ऑन लाईन भरवाये गये।
इस अवसर पर एडीईओ गोपाल पाटीदार, दिनेश कुमार चम्बेवार, फिरोज पटवारी, साबिर सर, आमील भाई, मुबारिक चौकीदार, अयुब सदर, सद्दाम हुसैन, नवाकुर संस्था अध्यक्ष बानो बी, सचिव मंजू भावसार, जन्नत बी एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लाला भाई अजमेरी सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।
मंदसौर। नगर के प्रसिद्ध और चमत्कारिक तीर्थ श्री तीन छत्री बालाजी धाम में 26 मार्च से श्री रामचरित मानस नवकुण्डात्मक महायज्ञ चल रहा है। श्रीश्री 1008 श्री महंत श्री रामशिरोमणी दासजी महाराज सरंभग ऋषि आश्रम चित्रकूट धाम, श्रीश्री 1008 श्री महंत श्री रामकिशोरदासजी महाराज श्री तीन छत्री बालाजी धाम मंदसौर के सानिध्य में 12 दिवसीय आयोजन चल रहा है। इसी क्रम में गुरूवार 30 मार्च को पोथी पूजन कर प.पु. गुरुदेव भीमाशंकर जी के मुखारबिंद से श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ हुई।
आयोजन के अंतर्गत अब 4 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहूति एवं संतों का समागम होगा। 5 अप्रैल को कथा की पूर्णाहूति एवं पधारें संतों की विदाई होगी। 6 अप्रैल गुरूवार को यज्ञ प्रसादी एवं झरा भंडारा का आयोजन होगा। श्री तीन छत्री बालाजी धाम के समस्त भक्तों एवं आयोजनकर्ताओं ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारनें का निवेदन किया है।
मंदसौर। मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के जन्मदिवस श्री राम नवमी के पावन पर्व पर रजक समाज एवं कुमावत समाज द्वारा निकाले गये दोनो चल समारोह का जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में कांग्रेसजनो ने आत्मीय भाव से स्वागत किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, पूर्व प्रदेश महामंत्री श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर सहित वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गांधी चैराहे पर श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर रजक समाज एवं कुमावत समाजजनो को शुभकामनाये दी गयी।
इस अवसर पर, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा, शहर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख सेवादल अध्यक्ष दिलीप देवडा, अजा विभाग अध्यक्ष संदीप सलोद,एनएसुआई जिलाध्यक्ष सुनिल बसेर, सुरेन्द्र कुमावत, मनजीतसिंह मनी, सुरेश भाटी, कमलेश सोनी लाला, आदित्य पाटील, राजेश फरक्या, नवीन शर्मा, विश्वास दुबे, दशरथसिंह राठौड, रमेश ब्रिजवानी, विश्वनाथ सोनी, कचरमल जटिया, रविन्द्र पाटीदार, घनश्याम चैहान, शुभम कुमावत, रमेश कुमावत सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।