मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति

सीपीएस पध्दति से किसानो का शोषण होता है, इसे खत्म कर किसानो को राहत देगे- श्री दिलीपसिंहजी गुर्जर


कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर का मंदसौर आगमन हुआ,

बाबा पशुपतिनाथजी के किये दर्शन, कांग्रेसजनो ने दिखाया अपार उत्साह, जगह-जगह हुआ स्वागत
मंदसौर। नीमच-मंदसौर-जावरा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर का गुरूवार को मंदसौर आगमन हुआ। संसदीय क्षेत्र में आगमन पर कचनारा से लेकर मंदसौर तक जगह-जगह कांग्रेसजनो ने उत्साह के साथ श्री गुर्जर की आत्मीय भाव से आगवानी कर मंदसौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में विजय श्री का संकल्प लिया। बाबा श्री पशुपतिनाथजी के दर्शन उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने वाहनो का काफिला छोडकर कांग्रेसजनो के शिवना पुलिया, प्रतापगढ पुलिया होते हुये, मंडी गेट, सदर बाजार, कालिदास मार्ग, भारत माता चैराहा, नेहरू बस स्टेण्ड होते हुये गांधी चैराहे पर कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंच हजारो कार्यकर्ताओं के बीच पहुुंचे। कार्यकर्ता सम्मेलन के उपरांत श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन की उपस्थिति में मंदसौर जिला कांग्रेस कार्यालय पर लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ वरिष्ठ नेता श्री जगन्नाथ कुमावत के साथ फिता काटकर किया।
गांधी चैराहे पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि नागदा एवं खाचरोद के कार्यकर्ताओ के साथ ही मंदसौर के अनेक कांग्रेस साथियो को यह मालुम है कि मेरे नागदा के घर के दरवाजे कार्यकर्ताओ एवं आमजन के लिये चैबीस घंटे खुले रहते है। जिस प्रकार नागदा- खाचरौद मेरा परिवार है उसी तरह मैने भी मंदसौर को अपना परिवार माना है। यहां पर संगठन के दायित्व मेरे पास रहे है जिसके चलते मेरा हमेशा से ही मंदसौर से पारिवारिक नाता जुडा रहा।
श्री गुर्जर ने केन्द्र के वित्त मंत्रालय के अधीन अफीम फसल की नवीन पध्दति सीपीएस को किसानो के शोषण वाली निति बताते हुये कहा कि इससे किसानो का शोषण होता है, हम इस पध्दति को बंद करेगे। श्री गुर्जर ने किसानो पर झूठे पुलिस प्रकरणो लादे जाने का आरोप लगाते हुये अफीम किसानो के शोषण बंद करने भरोसा दिलाया। उन्होने मंदसौर विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुये कहा कि आपने एक सरल एवं अच्छे नेता विपिन जैन को विधायक बनाया है, जब भी कार्यकर्ता प्रण लेता है तो इतिहास बना देता है। आप सब लोगो के संकल्प से हम मंदसौर संसदीय क्षेत्र का चुनाव भी जितेगे।
कार्यकर्ता सम्मेलन को जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्री एवं लोकसभा प्रभारी श्री नरेन्द्र नाहटा, पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री  श्री राजेश रघुवंशी, जावरा विधानसभा प्रत्याशी श्री विरेन्द्रसिंह सोलंकी, सुवासरा विधानसभा प्रत्याशी श्री राकेश पाटीदार, मल्हारगढ विधानसभा प्रत्याशी श्री परशुराम सिसोदिया, मंदसौर विधानसभा प्रत्याशी 2008 श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, वरिष्ठ नेता श्री ओमसिंह भाटी, जावरा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री यूसूफ कडप्पा, जिला पंचायत सदस्यगण श्री दीपकसिंह चैहान, श्री रिंकेश डबकरा, श्री जगदीश धनगर फौजी, गरोठ विधानसभा प्रभारी मनजीतसिंह टूटेजा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री कर्मवीरसिंह भाटी, श्री रतनसिंह सूर्यवंशी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री ब्रदीलाल धाकड, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, अजा विभाग अध्यक्ष श्री संदीप सलोद, सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष श्री रितिक पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, श्री गोविंदसिंह पंवार लदूना, नगर पालिका नेताप्रतिपक्ष रफत पयामी आदी ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण सुरेश भाटी, इष्टा भाचावत, असगर भाई मेव, जितेन्द्रसिंह राजाखेडी, अजय लोढा, श्री जगन्नाथ पटेल, डाॅ अजीत जैन, श्री शंकरलाल आंजना, श्री शक्तिदानसिंह सिसोदिया, श्रीमती सरोजसिंह सिसोदिया, श्री सुरेन्द्र कुमावत, श्री अजहर हयात मेव, श्री भोपालसिंह सोलंकी, श्री गणपतलाल पंवार, श्री किशोर गोयल, श्री तुलसीराम पाटीदार, श्री फकीरचंद्र गुर्जर, श्री गोविंदसिंह सिसोदिया, श्री परमेश्वर पाटीदार, श्री रामेश्वर जामलिया, श्री महेन्द्र पोरवाल शामगढ, श्री दुलेसिंह पंवार, श्री सुनिल बसेर, श्री राजनारायण लाड, श्री तरूण खिची, श्री अरूण ठन्ना, श्री हेमंत शर्मा, श्री रविन्द्र पाटीदार, श्री बलवंतसिंह चैहान, श्री श्याम गुगर, श्री विनोद शर्मा दलौदा, श्री विनोद शर्मा जवासिया, श्री विश्वास दुबे, श्री नोंदराम गुर्जर, श्री घनश्याम अटोलिया, श्री मदन अटोलिया, श्री जितेन्द्र सोपरा, कांग्रेस नेता श्री शेलेन्द्र बघेरवाल, श्री कमलेश सोनी लाला, संजय माहेश्वरी, श्री धमेन्द्र शर्मा भावगढ, श्री लक्ष्मणदास मेघनानी, श्रीमती बबीतांिसंह तोमर, श्री हाजी रशीद, श्री प्रकाश राठौर, श्री आनंद हुपेले, श्री अशोक खिची, श्री संजय वर्मा, श्री प्रहलाद शर्मा भलोट, श्री गोविंदसिंह डोराना, श्री कमलेश जैन,  श्री मुलचंद्र प्रजापत, श्री प्रमोद भवालकर,  श्री अशोक रेकवार, श्री संजय सोनी, श्री निर्मल बसेर, श्री सकलेन करार, श्री राजेश फरक्या, ब्लाॅक कांगे्रेस के अध्यक्षगण सर्व श्री अनिल शर्मा, बसंतीलाल सोलंकी, विकास दशोरा, गोपाल विश्वकर्मा, ईश्वरलाल धाकड, सुरेश पाटीदार, कृपालसिंह सोलंकी, कमलेश जायसवाल सोनू, ओमप्रकाश राठौर, भवानीशंकर धाकड, विरेन्द्रसिंह हाडा, करणसिंह मेलखेडा, कार्यकारी अध्यक्षगण अंबालाल हिंगोरिया, डाॅ घनश्याम कुमावत, श्री सलीम खान, पंकज जाट, किसान नेता श्री समरथ गुर्जर, शाजिया खान, श्री संजय मंडलोई, श्री मुकंद कुशवाह, मंडलम अध्यक्षगण श्री पंकज जोशी, श्री दशरथ राठौड, श्री विजय जैन चैधरी, श्री शुभम कुमावत, श्री नितेश सतीदासानी, श्री अजय मारू, श्री अजय सोनी, श्री वकार खान, श्री रमेश ब्रिजवानी, सेक्टर अध्यक्षगण श्री वहीद जैदी, श्री विनोद शर्मा, श्री सादीक गोरी, श्री कचरमल जटिया, श्री महेश गुप्ता, ग्रामीण मंडम अध्यक्षणग श्री राजेन्द्र कुमावत, श्री श्याम जाट, श्री चंद्रशेखर अहीरवार, श्री रविन्द्र कुमावत, डाॅ विनोद कुमावत सहित, बेरोजगार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री मांगुसिंह बोराना, बूुथ प्रबंधन के अध्यक्ष श्री डाॅ अभिषेक राठौर, आदीवासी कांग्रेस के अध्यक्ष श्री रमेश सिंगार, नागदा के वरिष्ठ नेता श्री राधे जायसवाल, श्री सम्यंक जैन, श्री आदर्श जोशी, श्री यश श्रीवास्तव, श्री हरिश पाटीदार, श्री अनोखीलाल सोलंकी, श्री आमिर खान, सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। संचालन शहर ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष डाॅ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने किया।

बाबा श्री पशपुतिनाथजी के किये दर्शन, तलाई वाले बालाजी के समक्ष नवाया शीश, सभी वर्गो की खुशहाली की कामना की
बाबा श्री पशुपतिनाथजी मंदिर में कांग्रेस प्रत्याश्री श्री दिलीसिंह गुर्जर ने विधायक श्री विपिन जैन के साथ दर्शन एवं पूजन कर कांग्रेस की विजय हेतु आर्शिवाद लिया। इसके साथ ही उन्होनें गांधी चैराहे पर प्रसिध्द तलाईं वाले बालाजी पर शीश नवाते हुये क्षेत्र के नागरिको की खुशहाली की भी कामना की।

कचनारा से लेकर मंदसौर तक हुआ जगह-जगह स्वागत
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर के मंदसौर आगमन पर कचनारा से लेकर मंदसौर नगर में अनेक जगह स्वागत हुआ। भावगढ फंडे पर सचिन पायलेट दलौदा टीम के पुष्कर कुमावत द्वारा स्वागत किया गया। दलौदा प्रगति चैराहे पर धुंधडका ब्लाॅक कांग्रेस द्वारा स्वागत उपरांत मेनपुरिया गेट पर सुवासरा विधानसभा प्रत्याशी श्री राकेश पाटीदार ने स्वागत किया। इसके उपरांत ओखाबावजी गेस्ट हाउस के समीप अलावदाखेडी के कांग्रेसजनो द्वारा स्वागत सत्कार पश्चात पशुपतिनाथ मंदिर के समीप श्री परशुराम सिसोदिया मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया गया। प्रतापगढ पुलिया के समीप खानपुरा मंडलम द्वारा स्वागत हुआ। सदर बाजार पर श्री संजय नाहर मित्र मंडलम के स्वागत उपरांत सदर बाजार, कालिदास मार्ग, नेहरू बस स्टेण्ड मार्ग पर अनेक व्यापारिक बंधुओ ने स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}