उत्पाती बंदर पकड़ने नप. सभापति सोनगरा के साथ वन विभाग व प्रशासन टीम रेस्क्यू में लगे

सीतामऊ। नगर क्षेत्र के तालाब चौक एवं वार्ड क्रमांक 06 रविदास मोहल्ला से बंदर के द्वारा नागरिकों को घायल व बंदर के उत्पात करने की सूचना नप. सभापति वार्ड पार्षद विवेक सोनगरा को नागरिकों द्वारा सूचना दी गई, पार्षद द्वारा तत्काल जिला फारेस्ट अधिकारी से सम्पर्क कर टीम को सीतामऊ बुलाया गया, बंदर द्वारा दोपहर 1 बजे से ही तालाब चौक व रविदास मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती अन्य क्षेत्रों में आक्रमक रूप अपनाया जा रहा था,एवं एक घर मे 3 घंटे तक छुप कर बैठा रहा। वार्डवासी व पार्षद निगरानी करते रहे, नप.अध्यक्ष मनोज शुक्ला व मुख्यनगर पालिका अधिकारी जीवनराय माथुर द्वारा भी तत्काल नप. दरोगा व प्रशासन टीम को मौके पर भेजा गया, रेस्क्यू वन विभाग टीम व नप टीम द्वारा बंदर को पकड़ने का भरसक प्रयास किया गया परन्तु बंदर तालाब के किनारे से होता हुवा नगर के बाहर भाग गया, नगर क्षेत्र से बाहर होने के बाद क्षेत्र वासियों माताओं बहनों बच्चो नागरिकों ने राहत की सांस ली,उदमाती बंदर कल क्षेत्र में पुनः दिखाई देता है तो वन विभाग टीम द्वारा पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा, दिन भर नप. सभापति पार्षद विवेक सोनगरा की अपने वार्डवासियों व नगर नागरिकों के प्रति जनहित भावना व बंदर पकड़ने रेस्क्यू टीम में सम्मिलित होकर सक्रियता से लगें रहे,रेस्क्यू टीम में मयूर ,नप. दरोगा गजेंद्र, समाजसेवी रोहित गुप्ता, सीताराम कल्याणे, राधेश्याम यादव, युवा नागरिक वार्ड नागरिकों की भी रेस्क्यू अभियान में सक्रियता रही।