नीमच

*घाणावार तेली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल को* *अब तक 16 जोड़ो के हुए पंजीयन*

*विवाह सम्मेलन को लेकर जनसंपर्क*

*घाणावार तेली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल को*

*अब तक 16 जोड़ो के हुए पंजीयन*

पालसोड़ा मालवा मेवाड घाणावार तेली समाज की 18वा तुलसी विवाह एवम आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन को कार्यक्रम 23 अप्रैल 2024 मगंलवार को महामाया भादवामाता की पावन धरा पर अयोजित किया जा जायेगा जिसको लेकर आयोजित समिति द्वारा तैयारिया की जा रही है आयोजन समिति व समाजजन के द्वारा पंजीयन की शुरू किए गए हैं जिसमे आधार कार्ड, पासपोर्ट फ़ोटो अकसूची आदि दस्तावे जमा करना होगे विवाह समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण पंडियार पालसोड़ा सचिव प्रकाश दशौरा बड़कुआ ,कोषाध्यक्ष सत्यनारायण गुणेरिया नलखेड़ा उपाध्यक्ष नाथूलाल पंचोली, मदनलाल पंचोली मोरवन धर्मशाल अध्यक्ष प्रकाश वाथरा तुरकिया उपाध्यक जगदीश कानुडा सरवानिया महाराज लवकुश कुडाड़िया श्यामलाल अस्तोलिया बावल मोडीराम पंडियार(पूर्व अध्यक्ष पालसोड़ा )मीडिया प्रमुख निर्मल राठौर दीपक राठौर (गुंदारिया ) पालसोड़ा ने बताया की समाज के इस 18वा महाकुंभ सामुहिक विवाह सम्मेलन के इस महाकुंभ में मध्यप्रदेश एवम् राजस्थान के हजारों स्जाति बंधु किस पुनीत अयोजन में अपनी सहभागिताकरेगे लोगों ने विवाह योग्य युवक युवतियों के परिजनों से जोड़ा पंजीयन को लेकर विभिन्न गांवों में पहुंचकर जनसंपर्क किया तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है गांव-गांव में पहुंचकर समाज बंधुओ को सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया जा रहा है साथ ही सम्मेलन की समिति के पदाधिकारी समाज के लोगों से अपने विवाह योग्य पुत्र पुत्रियों की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में करने का आग्रह कर रहे हैं जिसमे वर वधु को विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ विवाह योग्य जोड़े को घाणावार तेली समाज द्वारा 23अप्रैल मंगलवार को परिणय -सूत्र में बाधा जायेगा व भादवामाता में घाणावार तेली समाज विवाह सम्मेलन तुलसी विवाह में भगवान चारभुजा मंदिर निंबाहेड़ा से 23अप्रैल को आयेगी जिसके बाद बैंड बाजे साथ पुष्प वर्षा से स्वागत किया जायेगा गणपति स्थापना प्राप्त 7:00 बजे, पंजीकृत वर – वधु आगमन 8:बजे, अतिथियों का सम्मान 11बजे तोरण कार्यक्रम, 12: 15 बजे सामुहिक स्नेहभोज 10:00 बजे बिदाई 3:30 बजेउसके समिति द्वारा उपहार स्वरूप दी जाने सामग्री लगभग 35000 की राशी जो इस प्रकार वर वधु दिया जायेगा पलंग लकड़ी का,अलमारी , 21नग बर्तन, मंगलसूत्र सोने (6 पक्के मोती सहित ) पायजेब बिछुड़ी चांदी की, बिस्तर सेट का पोषक वर – वधु की आदि उपहार स्वरूप दिया जायेगा*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}