ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जायसवाल की उपस्थिति में कृष्णकांत मोदी , रईस मंसूरी , श्रीमती अफरोज मंसूरी ने की कांग्रेस में हुए शामिल

****************************
शामगढ:- कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश सोनू जायसवाल की उपस्थिति में जायसवाल कृषि फार्म पर कृष्णकांत मोदी , रईस मंसूरी , श्रीमती अफरोज मंसूरी ने कांग्रेस कि सदस्यता ग्रहण की।
ज्ञात रहे कृष्णकांत मोदी पहले भाजपा में थे और विश्व हिन्दू परिषद के नगर सहसंयोजक के पद पर रह चुके है भाजपा में अनदेखी के चलते कांग्रेस की सदस्यता ली साथी ही पोस्ता व्यापारी रईस मंसूरी , एवं उनकी पत्नी श्रीमती अफरोज मंसूरी भी कांग्रेस में हुए शामिल सभी ने आगामी चुनावों में कांग्रेस के लिए निस्वार्थ कार्य करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश जायसवाल , शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मुजावदिया , युवा ब्लॉक अध्यक्ष पवन पांडे , पार्षद श्रीमती सुनयना जायसवाल , गोपाल पटेल , आरिफ बैग , रितिक पटेल , महेंद्र पोरवाल , संग्रामसिंह , दर्शनसिंह , फिरोज अगवान , मोंटी खन्ना , प्रमोद फरक्या , जितेंद्र मुजावदिया , बनवारी वर्मा , जब्बार एहमद , सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।