नीमचमध्यप्रदेशराजनीति

म.प्र.से खुन्नस भरी नफरत वाली भाजपा सरकार की दुकान बंद कर मोहब्बत की दुकान खोलेंगे

************———–*****************

कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए उतावला हैं गरीब किसान मजदूर

दशरथ माली –

चीताखेड़ा -13जुन। मध्यप्रदेश में भाजपा का सफाया करने एवं उनके वजूद दिखाने को उतावला हैं प्रदेश का गरीब किसान मजदूर हर वर्ग हर धर्म हर शासकीय विभाग के कर्मचारी ।चुनाव में मतदान करने के लिए समय का इंतजार कर रहा है,भाजपा के पास पूरा मिडिया था ,10गुना पैसा उनके साथ था, उनके पास सरकार थी, उनके पास एजेंसी थी, उनके पास सब कुछ था, भाजपा ने हर पेंतरा आजमाया लेकिन फिर भी कांग्रेस ने कर्नाटक में उनका सफाया कर दिया है। सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की जनता भाजपा की नफरत और खुन्नस से भरी विचार धारा को चुनाव में पराजित करेगी।

उक्त बात किसान नेता न्याय के रक्षक उमराव सिंह गुर्जर ने मंगलवार को चीता खेड़ा क्षेत्र गोपालपुरा, पावडा खुर्द, पीठ ग्रामीणों का दौरा भ्रमण करने के दौरान नारी सम्मान योजना के फार्म भरने के दौरान उपस्थित महिलाओं, किसानों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह एक वैचारिक लड़ाई है एक तरफ भाजपा की विभाजन व नफरत भरी विचारधारा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की स्नेह से भरी प्रेम पूर्ण विचारधारा हैं। प्रदेश में भाजपा ने ध्रुवीकरण करने और समुदायों के बीच खुन्नस तथा नफरत पैदा करने का काम किया है इसमें देश के प्रधानमंत्री की शह मिली हुई है। मध्य प्रदेश की जनता ने साफ कर दिया है कि चुनाव महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्रित हैं। श्री गुर्जर ने कहा कि राहुल गांधी मध्य प्रदेश के नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। प्रदेश की जनता भली-भांति समझ चुकी है। भाजपा का सफाया करने को उतावला और आम मतदाता प्रदेश का गरीब किसान मजदूर समय का इंतजार कर रहा है। विधानसभा चुनाव में देश – प्रदेश की विनाशकारी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंक कर गरीब, किसान मजदूरों की कमलनाथ सरकार बनाएंगे प्रदेश का हर एक मतदाता। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनते ही पांच जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करने का वचन दिया प्रदेश की जनता को।

श्री गुर्जर ने कहा कि कमलनाथ जी के पांच वचनों से भाजपा में हड़कंप मच गया है भाजपाई तिलमिला उठे हैं बौखला कर अब जनता को अपनी कुचालें चलते हुए भ्रमित करने पर उतारू हो गए हैं। परंतु भाजपा की कुचालों में अब मतदाता उलझनें वाला नहीं है। प्रदेश का मतदाता अपना मन बना चुका है। प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनते ही सशक्त बेटी, समृद्ध नारी और नारी सम्मान के लिए पात्रता अनुसार महिलाओं को प्रतिमाह डेढ़ हजार रुपए और सालाना 18हजार रुपए और घरेलू गैस टंकी 500रुपए में, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने,100 युनिट बिजली फ्री और 200 युनिट बिजली हाफ, किसानों को दो लाख रुपए तक का कर्जा माफ करने के लिए प्रतिबद्ध है। मंगलवार को कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर ने दिन भर चीता खेड़ा गांव के सहित गोपालपुरा, पावडा खुर्द, पीठ कई कार्यक्रमों में शामिल हुए साथ ही नारी सम्मान योजना के फार्म भी महिलाओं के भरे गए। महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा मांगरिया भी साथ थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}