
मनासा। थाना क्षेत्र के ग्राम बड़कुआ निवासी व्यक्ति की लाश उसी के खेत पर मिली। जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। किसान की मौत का यह मामला गुरूवार सुबह का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, किसान बसंतीलाल कुशवाहा (40) रोजाना की तरह अपने खेत पर अफीम की फसल की रखवाली करने गया था। लेकिन गुरूवार सुबह जब किसान घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने खेत पर पहुंच देखा, तो तो किसान बसंतीलाल का शव पलंग पर मिला। फिर परिजनों और ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मनासा पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच एम्बुलेंस की मदद से शव को मनासा शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया। और फिर शव परिजनों को सौंपने के बाद मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।
परिजनों ने बताया कि, किसान बंसीलाल का अफीम की खेती का लाइसेंस था, खेत से अभी डोडे तोड़े नही गए थे। इसके चलते वह रोजाना खेत पर रखवाली करने गया था