शा.मा.वि. मिर्जापुरा में एम.एस. गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 142 बच्चों को स्वेटर वितरित

***********************
जीवन निर्माण की प्रथम सीढ़ी है विद्यालय-श्री सिसौदिया
मंदसौर। एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुरा के कक्षा 1 से 8वीं तक अध्ययनरत 142 बच्चों को मदसौर के एम.एस. गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से स्वेटर वितरित किए गए।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया के सुपुत्र भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, जनपद सदस्य विकास दशोरा, ग्राम पंचायत सरपंच घनश्याम अहिरवार, पूर्व सरपंच चन्द्रप्रकाश वैष्णव, उपसरपंच राहुल दशोरा, गर्ग चेरिटेबल ट्रस्ट के ललित राठौर एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक जगदीश गुप्ता द्वारा किया गया।
मंचासीन अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन द्वारा की गई। उपस्थित बच्चों ने सरस्वती वंदना का सामूहिक गायन किया। अतिथि स्वागत विद्यालय शिक्षक रईस मोहम्मद मंसूरी, दिनेश कुमार भिण्डवाल, ओमप्रकाश सोनी, संस्था प्रमुख जगदीश गुप्ता, गांव के सक्रिय युवा साथी ललित राठौर, संजय राठौर, जगदीश राठौर, सोनू राठौर आदि द्वारा किया गया। शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष दिलीप राठौर ने स्वागत उद्बोधन दिया।
अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम 11 कन्याओं का पूजन किया एवं उन्हें स्वेटर वितरित किए। फिर सभी 142 बच्चों को उनकी माप के स्वेटर वितरित किए।
बच्चों को संबोधित करते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि जीवन निर्माण की प्रथम सीढ़ी विद्यालय ही होता है। सबसे बड़ा धन विद्या है। जिसके पास विद्याधन है वह वास्तव में सबसे बड़ा धनवान है। कई शासकीय विद्यालय बहुत बेहतर कार्य कर रहे है, जिसमें आपका मिर्जापुरा स्कूल भी जिला स्तर पर श्रेष्ठ कार्य कर रहा है। जिसमें शिक्षकों का प्रयास सराहनीय है। शिक्षकों द्वारा बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त विविध विधाओं, गीत, संगीत, खेल, नाटक, पेपर आर्ट, विज्ञान आदि में भी शिक्षकों द्वारा कौशल विकसित किये जा रहे है।
कार्यक्रम को जनपद सदस्य विकास दशोरा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मिर्जापुरा में हाईस्कूल की महती आवश्यकता है। हम प्रयास कर रहे है कि शीघ्र ही हाईस्कूल की स्वीकृति हो जाये। जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को लाभ मिले और उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे। एम.एस. गर्ग चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि ललित राठौर ने कहा कि हमारे प्रेरणा स्त्रोत सत्यनारायण गर्ग ने शिक्षा के क्षेत्र में शुरूआत से ही अच्छा कार्य किया है और निरंतर उनकी प्रेरणा से ही समाजसेवा व शिक्षा के क्षेत्र में कार्य चलते रहेंगे। इस अवसर पर सरपंच घनश्याम अहिरवार, पूर्व सरपंच चन्द्रप्रकाश वैष्णव आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रधानाध्यापक जगदीश गुप्ता ने किया तथा अंत में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक रइस मोहम्मद मंसूरी ने किया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक ग्रामवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा दशोरा, सहायिका पुष्पा पंवार, एमडीएम रसोईयां राधा भांभी, संतोष राठौर आदि उपस्थित रहे।