मल्हारगढ़मंदसौर जिला

वेलनेस में उपलब्ध सुविधाओं की दी जानकारी

 

लूनाहेड़ा । ज़िला आयुष अधिकारी के निर्देश पर शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय लूनाहेडा में शनिवार को प्रथम व द्वितीय  प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया । चिकित्सा अधिकारी डाँ.ललीता पाटीदार ने द्वितीय प्रशिक्षण दिवस पर आशा  कार्यकर्ता आयुर्वेद प्रशिक्षण के उद्देश्य वेलनेस में उपलब्ध सुविधाओं दैनिक जीवन में औषधीय पौधों के महत्व पर जानकारी दी गई । उचित आहार विहार दिनचर्या  ऋतुचर्या आसपास के परिवेश में स्वच्छता विषयक जनमानस को आयुर्वेद से जोड़ने एवं उसकी विधाओं से परिचित करवाया व औषधीय पौधों की जानकारी उनके घरेलू उपयोग सामान्य बीमारियों में उनके उपयोग एवं औषधीय पौधों की महत्ता एवं उनकी खेती हेतु प्रोत्साहन विषयक जानकारी दी गई । योग प्रशिक्षक परशराम धनगर ने योग व प्राणायाम सुर्य नमस्कार योग के महत्व को जन जागरुक अभियान के तहत जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया | दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रमाण-पत्र बैग डायरी पेन वितरण कर प्रशिक्षण का समापन किया गया । इस दौरान स्वास्थ्य कार्यक्रता यशोदा सिंदम,योगा सहायक ज्योति मेघवाल मोजुद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}