मंदसौर जिलासीतामऊ
कयामपुर में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ

विवेक शर्मा पत्रकार
कयामपुर में शांति समिति की बैठक नायब तहसीलदार श्री कमल राय सुनहरे नाहरगढ़ थाना प्रभारी श्री आर. सी. डांगी ने ली जिसमे आचार संहिता के नियमो का पालन करने ,आगामी त्योहार को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक में त्योहार में होली धुलेंडी रंग पंचमी रंग तेरस मनाए जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए अभी चल रही आचार संहिता के नियमो का पालन करने और पाबंदियां भी बताई गई इसके साथ ही मुस्लिम समाज के पर्व रमजान माह और उसके बाद आने वाली ईद पर किए जाने वाले कार्यक्रम की भी जानकारी मुस्लिम समाज के सदर से ली शांति समिति बैठक में गणमान्य नागरिक पत्रकार एवं विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे