समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 मार्च 2024 बुधवार

===================
सीआरपीएफ सीटीसी 01 से 07
सी . टी . सी . नीमच सीआरपीएफ में 114वाँ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
नीमच। प्रत्येक वर्ष अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत समेत दुनिया भर के देशो में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। महिला दिवस 8 मार्च को मनाने की एक खास वजह है, अमेरिका में कामकाजी महिलाओं ने 8 मार्च को अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन करते हुए मार्च निकाला था। जिसके बाद सोशलिस्ट पार्टी ने इस दिन महिला दिवस मनाने का ऐलान किया।
इसी कड़ी में, सी०टी०सी० नीमच केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं प्रसन्नचित ध्यान से जुड़ी नीमच शहर की महिलाओं द्वारा, सी०टी०सी० नीमच के प्रांगण में 114वाँ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस दिनांक 12/03/2024 तथा 17/03/2024 को मनाया गया। आज दिनांक 17/03/2024 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सी०आर०पी०एफ० सी०टी०सी० कीश्रीमती रजनी दत्ता, पत्नी श्री संदीप दत्ता, आई०जी०/ प्राचार्य सी०टी०सी० नीमच, श्रीमती दीपालीहार्टफुलनेस मेडिटेशन टीचर, श्रीमती मंजू यादव पत्नी कमांडेण्ट सी०टी०सी०, श्रीमती रितु जैन, पत्नी सी०एम०ओ०, सी०एच० नीमच, हार्टफुलनेस मेडिटेशन से जुड़ी नीमच शहर की गणमान्य महिलायें, श्रीमती चारूलता चौबे, सिस्टर जया, स्वाती चोपडा, शबनम खान, सूरज देवी गटटानी, प्रियंका कविश्वर, तथा श्रीमती मीना दत्ता, एंव सभी सीनियर लेडी वाईफ ने इस अवसर पर सी०टी०सी०, नीमच में आयोजित हार्टफुलनेस मेडिटेशन, खेल तथा रात्रि भोजन प्रोग्राम में हिस्सा लिया। श्रीमती रजनी दत्ता ने अपने सम्बोधन में बताया कि सभी महिलाए सदैव नारी सशक्तिकरण हेतु अपनी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक स्वतंत्रता के लिए हार्टफुलनेस मेडिटेशन को करते हुए, अपने घर एवं अपने आसपास के क्षेत्र में महिलाओं का सहयोग करती रहेगी तथा सभी महिलाओं के आत्मबल को सुदृड करने में रचनात्मक भूमिका निभायेंगे ।
=================
मामला – रूण्डी ग्राम में हुए आत्महत्या कांड का
आरोपियों के मकान अब तक नहीं तोडें, परिजनों का कहना – कलेक्टर भी आरोपियों के दबाव में नहीं कर रहें कार्यवाही
न्याय के लिए भटक रहा मृतक का परिवार
मंदसौर। विगत दिनों मंदसौर जिले के ग्राम रूण्डी में दिल दहला देने वाला मामला हुआ था जिसमें रुंडी गांव के रहने वाले प्रकाश बंजारा (35) ने अपनी बेटी सुमन (13) और बेटे विशाल (10) को पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा दी। इसके बाद खुद भी फंदे पर झूल गया था मामले में पुलिस ने राजू राठौर, कालू, सोनू, गोविंद, लीलाबाई, नोजीबाई और गीताबाई सभी रुंडी गांव के रहने वाले हैं के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया था।
मृतक के परिजन पत्नी नैनीबाई, मां सीताबाई, पिता सूरजमल बंजारा, वकील बंजारा ने बताया कि पहले प्रषासन ने तीन दिन मकान तोडने का आष्वासन दिया था उसके बाद 17 मार्च तक आरोपियों के मकान तोडने की कहा था लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
अब प्रषासन कह रहा है कि मकान में सामान रखा है….. उसका कौन जिम्मेदार होगा इस प्रकार बहाने बाजी प्रषासन द्वारा की जा रही है। इसलिए हम आज फिर 19 मार्च मंगलवार को कलेक्टर मंदसौर से मिलने आये हैं और उन्हें ज्ञापन सौंप न्याय की मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों के मकान तोडे जाये लेकिन कलेक्टर ने भी परिजनों को कोई संतुष्टी पूर्वक जवाब नहीं दिया। परिजनों का कहना है कि कलेक्टर भी आरोपियों के दबाव में कार्यवाही नहीं कर रहे है।
नेनी बाई ने बताया कि मेरे पति और बच्चों की अस्थियां अब तक षमषान घाट में ही है जब तक हमें न्याय नहीं मिलता हम उन्हें नहीं उठायेंगे। न्याय की गुहार लगानें आज फिर हम मंदसौर कलेक्टर के पास आयें हैं। मृतक के परिजनो ने बताया कि आरोपियों में अभी भी कानून या पुलिस का कोई खौफ नहीं है। जेल के अंदर से भी वे हमारे पास धमकियों भरें संदेष जो मिलने जा रहा है उनके माध्यम से पहुंचा रहे है हम लोग बेहद परेषान हो चुके है हमारी मांग यह है कि आरोपियों के अवैध मकानों को जल्द से जल्द तोडा जायें। नैनीबाई ने ज्ञापन में कहा कि यदि आरोपियों के मकानों को नहीं तोडा जाता है तो वह भी कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्महत्या कर लेंगी और उसकी समस्त जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की होगी।
==============
मंदसौर जिले के खिलाड़ियों ने जीते राज्यस्तरीय मिक्स मार्शियल आर्ट्स प्रतियोगिता मे पदक जीते किया जिले का नाम रोशन
इंदौर में आयोजित राज्यस्तरीय मिक्स मार्शियल आर्ट्स चैंपियनशिप जो की दिनाँक 16-17 मार्च को इंदौर मे संपन्न हुई जिसमें मंदसौर जिले के मिक्स मार्शियल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने बाजी मारी है जिले के 5 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया और स्वर्ण,रजत एवम कांस्य पदक खिलाडियों ने अर्जित किये ( लक्ष्मी मालवीय, सुरज सुरा , जया सिसौदिया,अरुण भाटी,यशवंत ) यह जानकारी प्रशिक्षक नितिराज सिंह चौहान ने दी तथा खिलाडियों को शुभकामनाएँ समिति के अध्यक्ष विनय दुबेला एवम अन्य समिति सदस्यों ने खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवम स्वर्ण और रजत पदक विजेता खिलाडी आगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व आने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे करेंगे |
=================
आयकर विभाग कैश ट्रांसफर की बहुत अच्छे से निगरानी करें : कलेक्टर
जिला स्तरीय प्रवर्तन कार्यवाहियों की समन्वय बैठक संपन्न
मंदसौर 19 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 जिला स्तरीय प्रवर्तन कार्यवाहियों की समन्वय बैठक
सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस
अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता
जायसवाल, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, साथ ही नारकोटिक्स विभाग, आबकारी विभाग,
आयकर विभाग, पोस्ट ऑफिस, रेलवे, वाणिज़्कर विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव द्वारा बताया गया कि कैश ट्रांसफर पर आयकर विभाग सघन
निगरानी रखें। 10 लाख रुपए से अधिक के ट्रांजैक्शन की जांच की जाए। एक दिन में एक अकाउंट से ज्यादा
अगर ट्रांजैक्शन होते हैं उसको भी देखा जाए। पुलिस अधीक्षक श्री सुजनिया द्वारा कहा गया कि सभी लोग
मिलकर कार्यवाही करें। कैश ट्रांसफर को प्रतिदिन देखें। मतदाताओं को प्रभावित करने वाले कारकों में अवैध
शराब बांटना, तस्करी, हथियार, नगदी, ड्रग, मोबाइल रिचार्ज, डोडा चूरा, खाद्यान्न देना, भोजन देना, लोन
देना, पेड न्यूज शामिल है। लोकसभा चुनाव में अभ्यर्थी के खर्च की सीमा 95 लाख रुपए है। इसकी निगरानी
के लिए वीएसटी टीम साक्ष्यों को रिकॉर्डिंग करेगी। उनकी जांच करेगी। खाना, वाहन, रैली जहा चल रहा है
उसकी रिकॉर्डिंग करेगी। वहीं वीवीटी टीम कार्यों का अवलोकन करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी। लेखा टीम
लेखा संधारण का संपूर्ण कार्य को देखती हैं।
एफएसटी टीम विधानसभा अनुसार आचरण संहिता को उल्लंघन पर कार्यवाही करती है, वहीं
एसएससी टीम नाकों पर कार्यवाही करेगी तथा सीजर का काम करेगी। धार्मिक आयोजन के कार्यक्रमों पर
लगातार निगरानी की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने सेपरेट बैंक खाता खुलवाने होंगे। इसके लिए सभी बैंकों
को विशेष तौर पर ध्यान रखना है। 10 हजार से अधिक के कैश लेन देन पर भी निगरानी रखनी होगी।
=======================
आबकारी विभाग ने 30 लीटर शराब व 700 किलो महुआ लहान जप्त किया
डिगावमाली में 105 पाव प्लेन मदिरा, 56 पाव मसाला मदिरा व 26 बियर केन जप्त किये
मंदसौर 19 मार्च 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी
मंदसौर द्वारा बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध शराब के
विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्राम शक्करखेड़ी में दबिश देकर 30 लीटर हाथभट्टी
शराब एवं लगभग 700 किलों महुआ लहान जप्त कर नष्ट कर प्रकरण दर्ज किया गया। ग्राम डिगावमाली
से साहिबी बाई के कब्जे से 105 पाव देशी मदिरा प्लेन, 56 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 26 बियर केन
जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) में प्रकरण दर्ज किया गया। कार्यवाही के दौरान आबकारी उप
निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह गरवाल, कर्मेंद्र सिंह सांवले तथा आबाकरी आरक्षक उपस्थित थे।
===================
तख्तियों के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा हैं जागरूक
मंदसौर 19 मार्च 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में
जिले में मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित हो रही हैं। जिले में मतदाताओं को
तख्तियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया जा रहा हैं साथ ही उन्हें दूसरों को
मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। मतदाता जागरूकता की शपथ ''हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को
बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर,
धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में
अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने
का प्रयास किया जा रहा है।
===================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 19 मार्च 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। ''हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
==================
प्रवर्तन कार्य के लिए वाहन किराए पर लगाने के संबंध में आवेदन 30 मार्च तक करें
मंदसौर 19 मार्च 24/ अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंदसौर श्री विरेन्द्रसिंह यादव द्वारा
बताया गया कि कार्यालय को जिले के लिये प्रवर्तन कार्यो हेतु वर्ष 2024-25 की अवधि के लिए 01 चार
पहिया वाहन की आवश्यकता है। निविदा 22 मार्च को अपरान्ह 12 बजे तक कार्यालय से प्राप्त कर सकते
है। भरे हुई सील बंद निविदा 30 मार्च को अपरान्ह 2 बजे तक जमा कर सकते है। निविदा 1 अप्रैल 2024
को 4 बजे खोली जावेगी। अधिका जानकारी के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मंदसौर सम्पर्क कर सकते है।
============
बिजली-खंभे के पास या बिजली लाइनों के नीचे होलिका दहन न करें
मंदसौर 19 मार्च 24/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा आम
नागरिकों से सुरक्षित होलिका दहन के लिये अपील की है। कंपनी ने कहा है कि बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर
या फिर बिजली की ऐसी लाइनें जिसमें विद्युत प्रवाहित होती है, उनके नीचे होलिका दहन न करें। लाइनों
के नीचे होलिका दहन से दुर्घटना की संभावना सदैव बनी रहती है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने
सभी ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं से अपील की है कि होलिका का आयोजन और होलिका दहन बिजली
लाइनों से कुछ हटकर अन्य स्थान पर ही करें। आग की लपटों से एल्यूमिनियम तारों एवं बिजली केबल के
गलने, जलने और टूटने की संभावना सदैव रहती है। इनके टूटने या गिरने से कोई भी बड़ी अप्रत्याशित
घटना घट सकती है। कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं एवं नागरिक बंधुओं से अपील है कि होलिका
दहन बिजली की चालू लाइनों, उपकरणों से दूर करें और प्रसन्नता से त्यौहार मनाये।
===============
============
नेत्र उत्सर्जन लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन ने किये। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन सचिव प्रेम पाटीदार एवं प्रोजेक्ट चेयरमेन सीए विकास भण्डारी ने उपस्थित होकर श्री विवेक भदादा को विनम्र श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
लायंस क्लब ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने परिवार, समाज में दिवंगत के नेत्रदान करे तथा इस हेतु सभी को प्रेरित करे। नेत्रदान के इच्छुक लायंस क्लब के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है।