सीतामऊ पुलिस ने कार से 20 पेटी बीयर के साथ शराब तस्कर आरोपी कमलेश बलाई तितरोद को किया गिरफ्तार, एक फरार

सीतामऊ।पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा अवैध शराब तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी को अवैध शराब परिवहन भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो इसी तारतम्य मे दिनांक 11.03.2024 को मुखबीर सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील , एसडीओपी सीतामऊ सुश्री कीर्ती बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. मोहन मालवीय के नेतृत्व मे थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि जितेन्द्र सिंह चौहान को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ आरोपी कमलेश पिता मांगीलाल बलाई निवासी तितरोद के कब्जे वाली मारूती सुजुकी एस क्रास कम्पनी की कार क्रमांक MP09CL0200 से पाँवर 10000 सुपर स्ट्रांग कम्पनी कुल 20 पेटीया (240 बल्क लीटर) जप्त की गई व आरोपी को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।
गठीत टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ 08 लाईन पुल के आगे गोपालपुरा तितरोद रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी कमलेश पिता मांगीलाल बलाई निवासी तितरोद व घनश्याम पिता शम्भुलाल बलाई निवासी महुवा के कब्जे वाली मारूती सुजुकी एस क्रास कम्पनी की कार क्रमांक MP09CL0200 से पाँवर 10000 सुपर स्ट्रांग कम्पनी कुल 20 पेटीया (240 बल्क लीटर) जप्त की गई मौके से घनश्याम बलाई निवासी तितरोद का फरार हो गया बाद आरोपी कमलेश बलाई को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से अवैध शराब के स्त्रोत व गंतव्य के संबंध मे पुछताछ की जा रही है आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि और अन्य संलिप्त नशा के सौदागरो की जानकारी एकत्रित की जा रही है । आरोपीयों के विरूद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 92/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
जप्त मशरुका-
पाँवर 10000 सुपर स्ट्रांग कम्पनी कुल 20 पेटीया (240 बल्क लीटर) किमती 57600 रूपये
मारूती सुजुकी एस क्रास कम्पनी की कार क्रमांक MP09CL0200 किमती 10 लाख रूपये
गिरफ्तार आरोपी-कमलेश पिता मांगीलाल बलाई उम्र 27 साल निवासी तितरोद थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर
फरार आरोपी-घनश्याम पिता शम्भुलाल बलाई निवासी महुवा थाना सीतामऊ
सराहनीय कार्य –निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि जितेन्द्र सिंह चौहान , प्रआर 215 मोहम्मद जूल्फीकार, आऱक्षक 367 कमलपाल सिंह , आऱक्षक 310 विक्रम सिंह , सैनिक 1003 नरेन्द्रसिंह