Uncategorizedनीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 जून 2024

==============

विद्युत पेंशनर्स का प्रांतीय सम्मेलन छतरपुर में 5 जुलाई को
नीमच। मप्र विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन जबलपुर की जिला शाखा छतरपुर के द्वारा एक प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन 5 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे  छतरपुर  में आयोजित किया जाएगा। जिसमें  नीमच जिले से विद्युत पेंशनर्स संघ के पदाधिकारियों का एक दल भाग लेगा। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए प्रांतीय उपसचिव भूपाल सिंह राठौड़ एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य सूरजमल आर्य ने बताया कि एसोसिएशन  के प्रांतीय अध्यक्ष  एस के जायसवाल की अध्यक्षता एवं राजहंस सेठ ,रवि नारायण शुक्ला, एवं केके अग्रवाल सभी सेवानिवृत्ति मुख्य अभियंता तथा प्रांतीय महासचिव श्री एल पी अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में, प्रांतीय उपाध्यक्ष छतरपुर श्री सुरेश बाबू खरे एवं उनकी टीम के द्वारा उक्त सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है उक्त सम्मेलन  में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं जैसे की पेंशनर्स का बकाया चार प्रतिशत महंगाई राहत मय एरियर  भुगतान के करने, शासन द्वारा पेंशन की एस्क्रो  गारंटी देने,कम्यूटेशन की रिकवरी 15 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष करने, 30 जून 31 दिसंबर को सेवा निवृत कर्मियों को एक इंक्रीमेंट के साथ माननीय हाई कोर्ट के आदेश अनुसार सभी बेनिफिट दिए जाने, ऊर्जा विभाग के द्वारा बनाई गई केश लेस हेल्थ बीमा स्कीम के आदेश शीघ्र करने धारा 49 को समाप्त करने,छठवें  वे व सातवें वेतनमान के एरियर के भुगतान करने,ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने, 80 वर्ष पूर्ण होने के स्थान पर 80 वर्ष के प्रारंभ होते ही पेंशनर्स को 20% अतिरिक्त पेंशन दिए जाने आदि मुद्दों पर चर्चा कर सभी के समस्याओं के निदान हेतु प्रशासन से वार्ता/आंदोलन/ न्यायालय प्रक्रिया हेतु नीति भी बनाई जायेगी। भुपाल सिंह राठौर व सूरजमल आर्य ने बताया की प्रांतीय सम्मेलन के कारण नीमच जिला मुख्यालय पर प्रत्येक माह की 5 तारीख को होने वाली मासिक बैठक आगामी 14 जुलाई 2024 को रखी जाएगी जिसमें प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी शाखा के सभी सदस्यों को दिए जावेगी।

==============

नवीन कार्यकारिणी ने संभाला अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी का कार्यभार
नीमच। अग्रवाल समाज नीमच के नेतृत्व में दिनांक 29 जून को प्रातः 10 बजे अग्रवाल पंचायत भवन समिति के नवमनोनीत अध्यक्ष महेष गर्ग, सचिव गुणवंत ऐरन, कोषाध्यक्ष आशीष ऐरन ने अग्रवाल पंचायत भवन समिति (बारादरी) का कार्यभार संभाला।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल स्वतंत्र, सचिव अशोक मंगल, कोषाध्यक्ष नंदन गोयल, उपाध्यक्ष अनिल गोयल (कमल इलेक्ट्रिक), पूर्व सचिव पुरूषोत्तम गर्ग, गोपाल सिंहल, अभिषेक गोयल, अषोक अग्रवाल एलआईसी, नवीन गोयल, यषवंत मित्तल, मनीष गोयल (नीमच सिटी) सहित भवन समिति कार्यकारिणी सदस्य शिवनारायण गर्ग, सुनील गोयल ट्रांसपोर्ट, संतोष अग्रवाल, प्रकाष गर्ग, गिरीश बंसल उपस्थित थे।
अग्रवाल समाज के गणमान्यजनों की उपस्थिति में नवीन कार्यकारिणी ने भवन की देखरेख एवं संचालन की जवाबदारी संभाली एवं एकमत से समाजहित में बारादरी के विकास का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}