नीमचनीमच

चिकित्सक व अग्रणी महिलाओं का किया सम्मान

//////////////////

एनएसएसजी का महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न

नीमच, निप्र। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 110 महिला मरीजों का स्वास्थय परीक्षण शिविर में मौजूद चार महिला चिकित्सकों की टीम ने जांच कर उचित सलाह दी।
जानकारी देते हुवे ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, ट्राफिक सूबेदार सोनू बड़गुर्जर, समाजसेविका योगिता अग्रवाल, डॉ मीना हरित द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। फिर महिला चिकित्सकों व अग्रणी दस महिलाओं का स्वागत कर सम्मान किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कहा कि
 ने कहा कि नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप बहुत सकारात्मक काम करता है व अलग अलग दिशाओं व प्रकल्पों में सदैव सक्रिय रहता है। आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में बढ़चढ़कर कार्य कर रही है इसमें पुरुष का भी सहयोग होता है।
नपाध्यक्ष ने कहा कि सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती प्रभु इसका लेखाजोखा रखते है। जो काम करता है उसकी प्रतिक्रिया होती है जो कुछ नहीं करता उसके बारे में कोई बात भी नहीं करता। और हम ईमानदारी से शहर विकास में काम कर रहे है।
ट्राफिक सूबेदार सोनू गुर्जर ने कहा कि मोबाइल व व्हीकल हमारे लाइफ स्टाईल का हिस्सा हो गया है पर हमें ट्राफिक नियमों का पालन करना होगा। हम चाहकर भी किसी पालक को कड़क भाषा का इस्तेमाल नहीं करते पर नाबालिग बच्चों के वाहन दौड़ाने पर जब पकड़ा जाता है तो हमें कड़क भाषा का इस्तेमाल नियमों को समझाने के लिए करना पड़ता है। ट्राफिक सूबेदार ने कहा कि ग्रुप व शहरवासी मिलकर ट्रैफिक जागरूकता के लिए मिलकर अभियान चलाएंगे तो कुछ हद तक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा सकेंगे।
बतौर अथिति शिविर को सम्बोधित करते हुवे योगिता अग्रवाल ने कहा कि नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप बहुत सकारात्मक काम करता है व अलग अलग दिशाओं व प्रकल्पों में सदैव सक्रिय रहता है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सेवा गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं चिकित्सक डॉ सोनाली गोयल, डॉ निधि प्रधान, डॉ अंगुरबाला पाटीदार, डॉ साई श्रेया, यातायात व्यवस्था सोनू बड़गुर्जर, शिक्षा क्षेत्र में कविता जिंदल, कला क्षिति पटेल, बालिका उत्थान लक्ष्मी प्रेमाणी, ज्ञानोदय की नर्सिंग छात्राओं को मोतियों की माला व दुपट्टा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर उनकी सेवा का सम्मान किया। सम्मान प्राप्त करने के बाद सभी ने अपने विचार सदन के समक्ष रखे व दाद बटौरी।
शिविर में स्त्री व प्रसूति रोगों के साथ महिलाओं के ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन जैसे रोगों की जांच ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क की गई। शिविर में 110 मरीजों को परामर्श दिया गया।
रेडक्रॉस भवन पहुंची प्रशासक एवं झाबुआ कलेक्टर पदोन्नत हुई श्रीमती नेहा मीना ने स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन कर चिकित्सकों का परिचय प्राप्त किया व एनएसएसजी के द्वारा चलाये जा रहे प्रकल्पों की सराहना करने के साथ ही एडमिन विवेक खंडेलवाल की पीठ थपथपाते हुवे भविष्य में ग्रुप की सेवा गतिविधियों की जरूरत पड़ने पर अन्य जिलों में सेवाएं लेने की बात भी कही।
शिविर में ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल, सदस्य राजेन्द्र खण्डेलवाल, रमेश कदम, प्रो एनके डबकरा, दिनेश मनावत, संजय श्रीवास्तव, सौरभ भट्ट, बीड़ी वैष्णव, वरुण खण्डेलवाल, प्रकाश गोयल, वीरेंद्र सोनी, मीना मनावत, अर्चना तिवारी, सरोज गांधी, शोभा शर्मा, अमन चौहान, बरखा खण्डेलवाल, किरण तिवारी, उषा गुप्ता संजू तिवारी, आशा जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम का संचालन एडमिन विवेक खण्डेलवाल सोनू व आभार प्रोफेसर एन के डबकरा ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}