महिला अध्यक्ष नें प्रथम रक्तदान कर की शिविर की शुरुआत

रक्तदान ही उत्तम सेवा -अध्यक्ष राहुल वर्मा
बादपुर ()जीवन मूल्य फाउंडेशन संस्था के तत्वावधान में आज मल्हारगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ सर्वे प्रथम संस्था कि महिला जिला अध्यक्ष यशोदा भास्कर ने रक्तदान कर शुभारंभ किया।वही जीवन मूल्य फाउंडेशन के आव्हान से क्षेत्र के रक्तदाता साथियों रक्तवीरों नें भी रक्तदान किया। शिविर जिसमे जिला चिकित्सालय टीम द्वारा सेवाए दि जा रही हैं।
शिविर के शुभारंभ पर नवयुवकों को संबोधित करते हुए जीवन मूल्य फाऊंडेशन अध्यक्ष राहुल वर्मा ने कहा कि आज के समय मे थेलेसीमिया नामक बीमारी से नन्हे – मासूम बच्चो क़ो हर पंद्रह से बीस दिन मे ब्लड की जरुरत होती हैँ,जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का जगह जगह आयोजन कर सेवा की जा रही हैं। रक्तदान है उत्तम सेवा है। रक्तदान कर एक जीव को उसके जीवन जीने में हम मददगार होने के साथ उसके परिवार को खुशीया दे रहे हैं।
इस अवसर पर जीवन मूल्य फाऊंडेशन अध्यक्ष राहुल वर्मा, दिलीप चरेड, नवनियुक्त मंदसौर जिलाध्यक्ष नीलेश माली, जिला मीडिया प्रभारी पारस राठौर,अशोक राठौर, दशरथ वर्मा, नवनियुक्त नीमच जिला अध्यक्ष अर्जुन गुर्जर,मंदसौर महिला जिला अध्यक्ष यशोदा भास्कर , महिला तहसील अध्यक्ष चांदनी माथरे, तहसील अध्यक्ष लेकेंद्र शर्मा लालाराम, प्रदीप परमार, जुगल किशोर , गोविंद सिंह, महेश दायमा , गोपाल माली, पुष्पक माली विकास माली सहित अन्य साथियों नें सेवाएं दी।