मल्हारगढ़मंदसौर जिलाराजनीति

लोकसभा में कांग्रेस परचम लहराएगी, भाजपा से जनता का मोह भंग हो चुका – परशुराम सिसौदिया

 

लोकसभा चुनाव को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

मल्हारगढ़ । लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ का एक प्रशिक्षण शिविर अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को प्रातः 11 बजे से गोपाल धर्मशाला पिपलीया में आयोजित किया गया ।

इस मौके पर कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया ने कहा कि भाजपा सरकार में आज किसान,गरीब,मजदूर,व्यापारी सभी काफी दुःखी एवं परेशान है महंगाई चरम पर है,बेरोजगार रोजगार के लिए दर दर भटक रहे है इनकी कोई सुनने वाला नही है न्याय मांगने पर इन पर सरे राह डंडे,अश्रुगैस, व गोलियां दागी जारही है मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटकर उसकी हत्या की जा रही है । सिसौदिया ने कहा कि भाजपा लोगो को गुमराह कर व ईवीएम की जादूगरी से ही चुनाव जीत रही है पर अब जनता भी समझने लगी है अब इनके झांसे में आने वाली नही है भाजपा से आमजन का मोह भंग हो चुका है। सिसौदिया ने यह भी कहा कि जो लोग आज निजी स्वार्थ के खातिर कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे है उनका कोई वजूद नही है और कहीं न कही यह बड़े लालच में आकर पार्टी छोड़ रहे है जबकि कांग्रेस पार्टी ने इन्हें भरपूर सम्मान दिया जो मातृ संस्था का नही हो सका वह जीवन मे कभी भी किसी का नही होगा।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू जी पटवारी,जिला कांग्रेस की प्रभारी श्रीमती अर्चना जी जायसवाल ,लोकसभा प्रभारी मोहम्मद हनीफ शेख के निर्देशानुसार कांग्रेस संगठन को बूथ ओर पंचायत स्तर पर भी मजबूत किया जारहा है शीघ्र ही मंडलम व सेक्टर अध्यक्ष गण पंचायत स्तर पर व नगरीय क्षेत्र में वार्ड वाईज कमेटियों के निर्देश दिए गए है।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि आज कांग्रेस संकट के दौर से गुजर रही है लेकिन कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता संघर्ष कर रहा है।

प्रशिक्षण शिविर में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजहर हयात मेव, अजित कुमठ,महामन्त्री लियाकत मेव,बाबुखा मेवाती,रामचन्द्र करुण,किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पाटीदार,वरदीचंद पंवार,मुकेश निडर,कांग्रेस नेता विजेश मालेचा,जिला पंचायत के पूर्व सदस्य अशोक खींची,जिला,ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार,जनपद सदस्य श्यामलाल मालवीय,सचिव किशनलाल चौहान,अनिता खोखर, देवेंद्र कराडा,नारायणगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप यादव,रामप्रसाद फरक्या,किसान नेता बंशीलाल पाटीदार,मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता काचरिया,विष्णु रारोतिया, बलवन्त पाटीदार,कैलाश बंगारिया,आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

 

इस मौके पर पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष सरफराज मेव,पवन पाटीदार बालागुड़ा, जिला कांग्रेस के सचिव महेंद्र गहलोत,अनिल उस्ताद नंदकिशोर टेलर,फारुख पठान,भेरूलाल पप्पू गुर्जर,अनिल मुलासिया,अनिल गुर्जर, हरीश साल्वी,रामेश्वर पाटीदार निनोरा,सुरेंद्रसिंह शक्तावत,परमानंद पाटीदार बही रामसिंह खोखरा,ओमप्रकाश नाई, दिलीप मुंगड,जसवंत सिंह सरोत,प्रदीप जाट,छोटेलाल सैनी, बलवन्त गायरी,हीरालाल सूर्यवंशी,हेमराज प्रजापति,उदयराम भारतीय,रामनारायण सुथार,राजमल पाटीदार उमरिया,मजीद खा पठान,सुनील पाटीदार, राहुल डाँगी,कमलेश जाट,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनो ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर बूथ को मजबूत कर भाजपा को हराने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया व आभार नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या ने माना l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}