
नीमच- नगर प्रशासन एवं शहर के अन्य सेवाभावी महिला संस्थाओं के सहयोग से आयोजित सारी वालकेथान 24 में पोरवाल ग्रुप द्वारा हिस्सा लिया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार जिलाधीश जैन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा द्वारा सम्मानित किया गया और प्रशासनिक पत्र प्रदान कर पोरवाल महिला गुफ की समाज सेवा के क्षेत्र में की जड़ी कार्यों की अतिथियों द्वारा प्रशंसा की गई।